Advertisements
Advertisements
प्रश्न
इस वाक्य को अपने ढंग से लिखकर बताओ।
उस मकड़ी को तो मैं चुटकी बजाते ही खत्म कर देती हूँ।
उत्तर
उस मकड़ी को शीघ्र ही मार देती हूँ।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
अब तुम कहानी के लिए एक और नया शीर्षक सोचो। यह शीर्षक कहानी के किसी पात्र पर नहीं होना चाहिए। (कहानी की किसी घटना के बारे में शीर्षक हो सकता है।)
मक्खी ने जब शेर को जगाया तो वह आग बबूला हो गया। तुम्हें जब कोई गहरी नींद से जगाता है तो तुम क्या करते हो?
मक्खी उड़ाते-उड़ाते शेर ऊब गया था। तुम क्या करते-करते ऊब जाते हो?
शेर तो भोजन करके आराम कर रहा था। तुम खाना खा कर क्या करते हो?
• अक्सर - ______
• कभी-कभी - ______
शेर ने भोजन में क्या खाया होगा? तुम क्या-क्या खाते हो?
नीचे कहानी से जुड़ी तस्वीर दी गई हैं। उसमें कुछ न कुछ बोला जा रहा है। सोचो और लिखो कौन क्या बोल रहा है?
|
|
______________________________ ______________________________ |
______________________________ ______________________________ |
नीचे कहानी से जुड़ी तस्वीर दी गई हैं। उसमें कुछ न कुछ बोला जा रहा है। सोचो और लिखो कौन क्या बोल रहा है?
![]() |
______________________________ ______________________________ |
कहानी के हिसाब से बताओ।
घमंडी | ______ | डरपोक | ______ |
चतुर |
______ |
सबसे चतुर |
______ |
समझदार | ______ | आलसी | ______ |
चुटकी बजाने का मतलब होता है ‘बहुत जल्दी कर लेना।’
तुम कौन-कौन से काम चुटकी बजाते ही कर लेते हो? बताओ।
यह मकड़ी उस रास्ते से जाना चाहती है, जिस पर चलकर सबसे ज़्यादा जाले मिलें। अंदर जाने के लिए 1, 2, 3, 4 और 5 में से कौन-सा रास्ता होगा?
नीचे कहानी से जुड़ी तस्वीर दी गई हैं। उसमें कुछ न कुछ बोला जा रहा है। सोचो और लिखो कौन क्या बोल रहा है?
![]() |
______________________________ ______________________________ |
इस वाक्य को अपने ढंग से लिखकर बताओ।
शेर आग-बबूला हो उठा।
इस वाक्य को अपने ढंग से लिखकर बताओ।
उसकी ज़रा खबर लो न।
इस वाक्य को अपने ढंग से लिखकर बताओ।
जंगल के राजा के मुँह से ऐसी भाषा कहीं शोभा देती है!
इसके पास तुमने अक्सर किन-किन को उड़ते-मँडराते देखा है?
इकट्ठे पानी के ऊपर - ______ ______
इसके पास तुमने अक्सर किन-किन को उड़ते-मँडराते देखा है?
कचरे के ढेर पर - ______ ______
इसके पास तुमने अक्सर किन-किन को उड़ते-मँडराते देखा है?
हलवाई की मिठाइयों पर - ______ ______