Advertisements
Advertisements
प्रश्न
जिस अभिक्रिया में अभिकारी पदार्थों के आयनों की अदलाबदली होकर अवक्षेप तैयार होता है उस अभिक्रिया को ______ अभिक्रिया कहते हैं।
पर्याय
संयोग
अपघटन (विच्छेदन)
विस्थापन
युग्म विस्थापन
MCQ
रिकाम्या जागा भरा
उत्तर
जिस अभिक्रिया में अभिकारी पदार्थों के आयनों की अदलाबदली होकर अवक्षेप तैयार होता है उस अभिक्रिया को युग्म विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं।
स्पष्टीकरण:
जब दो यौगिकों के आयन आपस में स्थान बदलते हैं और एक नया यौगिक बनता है, जिसमें से कोई एक अवक्षेप (precipitate), गैस या जल (H2O) हो सकता है, तो इसे युग्म विस्थापन अभिक्रिया कहा जाता है।
\[\ce{BaCl2 + Na2SO4 -> BaSO4 {(अवक्षेप)} + 2NaCl}\]
इस अभिक्रिया में BaSO4 (बेरियम सल्फेट) एक अवक्षेप (precipitate) के रूप में बनता है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?