Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कामकाजी महिलाओं की समस्याओं की जानकारी इकट्ठा करके चर्चा कीजिए |
उत्तर
कामकाजी महिलाओं को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ता है- घरेलू एवं बाह्य। अर्थात् उन्हें अपने घर-परिवार, रिश्ते-नाते के साथ-साथ ऑफिस सबको ठीक से चलाना पड़ता है और इन सबमें प्रमुख है दोनों के बीच संतुलन, क्योंकि किसी एक पक्ष को गलती से भी नजरअंदाज करने पर जीवन की गाड़ी डगमगाने लगती है। घर के बाहर की समस्या ऑफिस में अभी भी पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या कम। फलतः वे पूरी तरह से सहज नहीं हो पाती हैं।
चूँकि, पारंपरिक रूप से घर का काम महिलाओं के हिस्से आता था। लेकिन तब की स्थिति अलग थी, क्योंकि तब महिलाएँ घर में ही काम करती थीं। लेकिन अब जबकि वे बाहर निकलकर काम करने लगी हैं, तब भी उनसे घर के सारे काम करने की उम्मीद की जाती है। एक कामकाजी महिला को कामकाजी पुरुषों से दुगना काम करना पड़ता है। अपने बच्चे, पति, सास-ससुर इत्यादि सभी का भी ख्याल पूर्ववत् रखना पड़ता है।
अब चूँकि संयुक्त परिवार टूट गए हैं, इसलिये उनका हाथ बँटाने वाला कोई नहीं है। इसलिये उनकी समस्याएँ और भी बढ़ जाती हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
संजाल पूर्ण कीजिए :
उत्तर लिखिए :
उत्तर लिखिए :
निम्नलिखित कथनों में से केवल सत्य कथन छाँटकर पून: लिखिए :
'घर के कामों में प्रत्येक सदस्य का सहयोग आवश्यक है', इसपर अपने विचार लिखिए |
आजकल 'वृद्धों का जीवन कष्टमय होता जा रहा है', किसी वृद्ध से मुलाकात करके उनसे इस विषय में सुनिए |
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए:
उर्मि ने कलाई को रोशनी तक ले जाकर टाइम देखा, फिर खीझ में धीरे-से फुसफुसाई, ‘‘नो...ओ नो !’’ बूढ़ा उतरकर ऑटो के इर्द-गिर्द घूमने लगा ‘‘पंचर हो गया ... दस मिनट लगेंगे। आप फिकर न करें !’’ फिर एक बार ऑटो पटरी के साथ खड़ा हो गया। बूढ़े ने आगे से प्लग-पाना, जैक और स्टेपनी निकाल ली, फिर बैठकर जैक लगाने लगा। उर्मि ऑटो से उतर फुटपाथ पर चढ़ गई। उद्विग्न-सी, सिर नीचे किए छोटे-छोटे कदमों से टहलने लगी। अब टाइम ज्यादा हो गया है, ये गुस्सा कर रहे होंगे। बच्चे तो मेरे जिम्मे ही मानकर चलते हैं ... उसने सोचा। आकाश बादलों से पटा हुआ था। दूर कभी-कभी बिजली चमक जाती थी जिसकी तेज रोशनी आस-पास के घिरे अँधेरे में दिखाई दे रही थी। अचानक मोबाइल बजने की आवाज ने उसे चौंका दिया। ये चिंता कर रहे होंगे? उसने जल्दी से मोबाइल कान से लगा लिया ...‘‘हैलो !’’ |
(1) उत्तर लिखिए: (2)
वाहन मरम्मत के साधन |
(i) ____________ |
(ii) ___________ |
उर्मि की मानसिक स्थिति |
(i) ____________ |
(ii) ___________ |
(2) नौकरी पेशा करनेवाली महिलाओं की समस्याओं पर 25 से 30 शब्दों में अपने विचार लिखिए। (2)