Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कारण बताइए –
कुछ शैल छत्रक के आकार में होते हैं।
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
मरुस्थलीय भागों में पवनों के साथ चलने वाले रेत के कण मार्ग में पड़ने वाले चट्टानों के निचले हिस्से को अधिक घर्षित करते हैं और ऊपरी हिस्सों को इन पवनों से घर्षण काफी कम होता है, इसलिए निचले हिस्सों की चट्टानें काफ़ी घिस जाती हैं और ये चट्टानें छतरीनुमा आकार की बन जाती हैं, जिसे छत्रक शैल कहा जाता है।
shaalaa.com
अंतर्जनित बल
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?