Advertisements
Advertisements
प्रश्न
काव्य खंड पर आधारित निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए:
'खूँ से ज़मीं पर लकीर खींचने' का आशय क्या है -'कर चले हम फ़िदा' कविता के संदर्भ में स्पष्ट कीजिए।
स्पष्ट करा
उत्तर
'खूँ से ज़मीं पर लकीर खींचने' का आशय है, अपने रक्त से मातृभूमि पर एक अमिट निशान छोड़ना, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक बने। 'कर चले हम फ़िदा' कविता में यह वाक्य शहीदों के आत्मोत्सर्ग का प्रतीक है, जो अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा के लिए अपने शरीर से मातृभूमि पर लकीर खींचते हैं। इसका अर्थ है कि उनके बलिदान से देश में स्वतंत्रता और सम्मान का स्थायी चिन्ह बना रहता है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?