Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
कठपुतली कविता के रचयिता हैं
पर्याय
मैथलीशरण गुप्त
भवानी प्रसाद मिश्र
सुमित्रानंदन पंत
सुभद्रा कुमारी चौहान
उत्तर
भवानी प्रसाद मिश्र
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कवि कैसी तान सुनाना चाहते हैं?
तुम पेड़ों को बचाने के लिए क्या कुछ कर सकते हो? बताओ।
कवि फूलों, गीतों और विद्या की खेती क्यों करना चाहता है?
नीचे कविता में से पंक्ति दी गई हैं। बताओ, इस पंक्ति का क्या अर्थ हो सकता है?
हमको तुमको प्रान मिलेगा।
नीचे लिखी पंक्ति को पढ़कर उत्तर दो।
"सौ सौ स्वर्ग उतर आएँगे, सूरज सोना बरसाएँगे। दूध पूत के लिए बदल देगें तारों की चाल"
क्या ऊपर लिखी बातें संभव हो सकती हैं? कारण भी पता करो?
बताओ तुम ये काम कैसे करोगे? शिक्षक से भी सहायता लो।
जनता को एक करना
इस कविता को चित्रित करने के लिए किन-किन रंगों का प्रयोग करना होगा?
किसको किस रूप में चित्रित किया गया है?
बहुविकल्पी प्रश्न
क्या जल मछली से प्रेम करता है?
बहुविकल्पी प्रश्न
पेड़ अपना फल स्वयं क्यों नहीं खाते हैं।
बहुविकल्पी प्रश्न
सज्जन संपत्ति क्यों जमा करते हैं?
जीवन में मित्रों की अधिकता कब होती है?
वृक्ष और सरोवर किस प्रकार दूसरों की भलाई करते हैं?
नीचे दी गई कविता की पंक्तियों को सामान्य वाक्य में बदलिए।
जैसे-एक तिनका आँख में मेरी पड़ा-मेरी आँख में एक तिनका पड़ा।
मूँठ देने लोग कपड़े की लगे-लोग कपड़े की मूँठ देने लगे।
(क) एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा- ____________
(ख) लाल होकर आँख भी दुखने लगी- __________
(ग) ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भगी- ___________
(घ) जब किसी ढब से निकल तिनका गया- ____________
'कण-कण में है व्याप्त वही स्वर ______ कालकूट फणि की चिंतामणि'
(क) 'वही स्वर','वह ध्वनि' एवं 'वही तान' आदि वाक्यांश किसके लिए/ किस भाव के लिए प्रयुक्त हुए हैं?
(ख) वही स्वर, वह ध्वनि एवं वही तान से संबंधित भाव का 'रूद्ध-गीत की क्रुद्ध तान है/ निकली मेरी अंतरतर से' - पंक्तियों से क्या कोई संबंध बनता है?
बहुविकल्पी प्रश्न
ग्वाल-बालकों के हाथ में क्या है?
कवि क्यों कह रहा है कि
'आज सभ्यता वहशी बन,
पेड़ों को काट रही है?'
इस पर अपने विचार लिखो।
नीचे कविता में से पंक्ति दी गई हैं। बताओ, इस पंक्ति का क्या अर्थ हो सकता है?
दीप बुझे हैं जिन आँखों के,
उन आँखों को ज्ञान मिलेगा।