Advertisements
Advertisements
प्रश्न
केक बनाने के लिए, बेकिंग पाउडर काम में लेते हैं। यदि आपकी माताजी घर में बेकिंग पाउडर उपयोग में ले तो
- केक के स्वाद को यह कैसे प्रभावित करेगा तथा क्यों?
- बेकिंग सोडा को बेकिंग पाउडर में कैसे परिवर्तित किया जा सकता है?
- बेकिंग सोडा में टार्टरिक अम्ल मिलाने पर वह क्या भूमिका निभाता है ?
उत्तर
बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा और टार्टरिक अम्ल का मिश्रण है। इन दोनों में से केवल बेकिंग सोडा का उपयोग वास्तव में फूली हुई रोटी या केक बनाने के लिए किया जाता है। टार्टरिक अम्ल की भूमिका प्रतिक्रिया में बनने वाले सोडियम कार्बोनेट को बेअसर करना है।
- यदि केक बनाने के लिए बेकिंग पाउडर के स्थान पर बेकिंग सोडा का उपयोग किया जाता है तो केक का स्वाद कड़वा होगा क्योंकि बनने वाले सोडियम कार्बोनेट को उदासीन करने के लिए टार्टरिक अम्ल उपलब्ध नहीं होता है।
`2"NaHCO"_3overset("ऊष्मा")(->)"Na"_2"CO"_3 + "H"_2"O" + "CO"_2` - बेकिंग सोडा में उचित मात्रा में टार्टरिक अम्ल मिलाकर बेकिंग पाउडर में बदला जा सकता है।
- जैसा कि ऊपर बताया गया है टार्टरिक अम्ल सोडियम कार्बोनेट के साथ प्रतिक्रिया करेगा जो केक को कड़वा बनाता है। इसका मतलब है कि केक का स्वाद कड़वा नहीं होगा।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
HCl, HNO3 आदि जलीय विलयन में अम्लीय अभिलक्षण क्यों प्रदर्शित करते हैं, जबकि ऐल्कोहॉल एवं ग्लूकोज़ जैसे यौगिकों के विलयनों में अम्लीयता के अभिलक्षण नहीं प्रदर्शित होते हैं?
अम्ल के विलयन को तनुकृत करते समय हाइड्रोनियम आयन (H3O+) की संlद्रता कैसे प्रभावित हो जाती है?
कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा?
परखनली ‘A’ एवं ‘B’ में समान लंबाई की मैग्नीशियम की पट्टी लीजिए। परखनली ‘A’ में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) तथा परखनली ‘B’ में ऐसिटिक अम्ल (CH3COOH) डालिए। दोनों अम्लों की मात्रा तथा सांद्रता समान हैं। किस परखनली में अधिक तेज़ी से बुदबुदाहट होगी तथा क्यों?
क्या होता है जब एक परखनली में एक अम्ल का विलयन, एक क्षार के विलयन के साथ मिलाया जाता है?
- विलयन का ताप बढ़ता है
- विलयन का ताप घटता है
- विलयन का ताप समान रहता है
- लवण का निर्माण होता है
दाँत के इनेमल में कैल्सियम फॉस्फेट होता है। इसकी प्रकृति है ______
एक विद्यार्थी के हाथ पर दुर्घटनावश सांद्र अम्ल की कुछ बूँद गिर जाती हैं। उसे क्या करना चाहिए?
निम्नलिखित में से कौन-सा अम्लीय प्रकृति का है?
निम्नलिखित तालिका में छूटे हुए आँकड़ों को भरिए।
लवण का नाम | सूत्र | लवण जिससे प्राप्त होता है। | ||
क्षारक | अम्ल | |||
(i) | अमोनियम क्लोराइड | NH4Cl | NH4OH | ______ |
(ii) | कॉपर सल्फेट | ______ | ______ | H2SO4 |
(iii) | सोडियम क्लोराइड | NaCl | NaOH | ______ |
(iv) | मैग्नीशियम नाइट्रेट | Mg(NO3)2 | ______ | HNO3 |
(v) | पोटैशियम सल्फेट | K2SO4 | ______ | ______ |
(vi) |
कैल्सियम नाइट्रेट | Ca(NO3)2 | Ca(OH)2 | ______ |
जब जिंक धातु की क्रिया एक प्रबल अम्ल के तनु विलयन से करायी जाती है तो एक गैस मुक्त होती है जो की तेलों के हाइड्रोजनीकरण में उपयोग में आती है। मुक्त गैस का नाम दीजिए तथा बनने वाली गैस की पहचान के लिए परिक्षण लिखिए।