Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी ऐसी जीवन घटना का उदाहरण दीजिये जो दबावपूर्ण हो सकती है उन तथ्यों पर प्रकाश डालिये जिनके कारण वह घटना अनुभव करने वाले व्यक्ति के लिए भिन्न - भिन्न मात्रा में दबाव उतपन्न कर सकती हैं।
उत्तर
अग्निकांड, रेलगाड़ी दुर्घटना आदि जीवन की ऐसी घटनाएँ हैं जो दवावपूर्ण हो सकती हैं। व्यक्ति जिन दबावों का अनुभव करते हैं, वे तीव्रता, अवधि, जटिलता तथा भविष्यकथनीतयता में भिन्न हो सकती है। किसी दबाव का परिणाम इस पर भी निर्भर करता है की उपरोक्त आयामों पर किसी विशिष्ट दबावपूर्ण अनुभव का स्थान क्या है। प्रायः वे दबाव, जो अधिक तीव्र, दीर्धकालिक या पुराने, जटिल तथा अप्रत्यशिक होते हैं, वे अधिक नकारात्मक परिणाम उत्पन्न करते हैं, बजाय उनके जो कम तीव्र, अल्पकालिक, कम जटिल तथा प्रत्यशित होते हैं। किसी व्यक्ति द्वारा दबाव का अनुभव करना उसके शारीरिक्रियात्मक बल पर भी निर्भर करता है। अतः वे व्यक्ति जिनका शारीरिक स्वास्थ्य ख़राब है तथा दुर्बल शारीरिक गठन के है, उन व्यक्तियों की अपेक्षा, जो अच्छे स्वास्थ्य तथा बलिष्ठ शारीरिक गठन वाले हैं, दबाव के समक्ष अधिक असुरक्षित होंगे।
कुछ मनोवैज्ञानिक विशेषताएँ; जैसे - मानसिक स्वास्थ्य, स्वभाव तथा स्व - संप्रत्यय भी दबाव के अनुभव के लिए प्रासंगिक हैं। वह सांस्कृतिक संदर्भ जिसमे हम जीवन - यापन करते हैं किसी भी घटना के अर्थ का निर्धारण करता है तथा यह भी निर्धारित करता है की विभिन्न परिस्थितियों में किसी प्रकार की अनुक्रियाएँ अपेक्षित होती हैं। अंतत: दबाव के अनुभव, किसी व्यक्ति के पास उपलब्ध संसाधन; जैसे - धन, सामाजिक कौशल, सामना करने की शैली, अवलम्ब का नेटवर्क इत्यादि द्वारा निर्धारित होते हैं। ये सारे कारक निर्धारित करते हैं की किसी विशिष्ट दबावपूर्ण परिस्थिति का मूल्यांकन कैसे होगा।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दबाव का सामना करने के विभिन्न उपायों की गणना कीजिए।
उन कारको का विवेचन कीजिये जो सकारात्मक स्वास्थ्य तथा कुशल क्षेम की और ले जाता हैं।
प्रतिरक्षक तंत्र को दबाव कैसे प्रभावित करता है?
दबाव का सामना करने वाली युक्तियों की अपनी जानकारी के आधार पर आप अपने मित्रो को दैनिक जीवन में दबाव का परिहार करने के लिए क्या सुझाव देंगे?
हम जानते है की कुछ जीवन शैली के कारक दबाव उतपन्न कर संकते है तथा कैंसर एंव ह्रदय रोग जैसी बिमारिओ को भी जन्म दे सकते है फिर भी हम अपने व्यवहारों में परिवर्तन क्यों नहीं ला पते? व्याख्या कीजिए।