Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी एक चरण का भावार्थ लिखिए।
उत्तर
सबको जीवन देने वाली करती सदा भलाई रे ।
कल-कल करती नदिया कहती, मुझे बचा लो भाई रे ।।
भावार्थ:
नदी सबको जल रूपी जीवन देकर सबकी भलाई का काम करती है और यह नदी कल-कल करके बहती हुई सबको यह बताती है की मुझे बचा लो मेरा जीवन संकट में है तथा यह नदी सदैव अपनी मर्यादा में रहकर बहती हैं तथा वह यह कहना चाहती है की जो भी मुझे पुकारता है में उसे अपना अमृत जैसा जल देकर सबकी प्यास बुझाती हु। मेरा जीवन परोपकार का है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
‘नदी के मन के भाव’ इस विषय पर भाषण तैयार करके प्रस्तुत कीजिए ।
पानी की समस्या समझते हुए ‘होली उत्सव का बदलता रूप’ पर अपना मत लिखिए ।
अपने शब्दों में नदी की स्वाभाविक विशेषताएँ लिखिए।
आकृति पूर्ण कीजिए।
संजाल पूर्ण कीजिए।
निम्न शब्द के पर्यायवाची शब्द लिखिए।
निम्न शब्द के पर्यायवाची शब्द लिखिए।
निम्न शब्द के पर्यायवाची शब्द लिखिए।