Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी पुस्तक में, जिसमें छपाई की अनेक त्रुटियाँ हैं, आवर्त गति कर रहे किसी कण के विस्थापन के चार भिन्न सूत्र दिए गए हैं:
- y = a sin 2π t/T
- y = a sin vt
- y = a/T sin t/a
- `"y" = ("a"sqrt2)`(sin 2π t/T + cos 2π t/T )
(a = कण का अधिकतम विस्थापन, ν = कण की चाल, T = गति का आवर्तकाल)।
विमीय आधारों पर गलत सूत्रों को निकाल दीजिए।
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
किसी त्रिकोणमितीय फलन का कोण एक विमाहीन राशि होती है।
सूत्र (b) तथा (c) में कोण vt तथा विमाहीन नहीं हैं; अत: उपर्युक्त दोनों सूत्र सही नहीं हैं। शेष दोनों सूत्र (a) तथा (d) सही हैं।
shaalaa.com
यथार्थता, यंत्रों की परिशुद्धता एवं मापन में त्रुटि - यथार्थता, यंत्रों की परिशुद्धता एवं मापन में त्रुटि का परिचय
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?