Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी वस्तु में विद्युत आवेश निर्मित होने के लिए ______ उत्तरदायी होते है।
पर्याय
सदैव प्रतिकर्षण
सदैव आकर्षण
ऋण आवेश का विस्थापन
धन आवेश का विस्थापन
अणु
परमाणु
स्टील
ताँबा
प्लास्टिक
फूला हुआ गुब्बारा
आवेशित वस्तु
सोना
MCQ
रिकाम्या जागा भरा
उत्तर
किसी वस्तु में विद्युत आवेश निर्मित होने के लिए ऋण आवेश का विस्थापन उत्तरदायी होते है।
स्पष्टीकरण:
जब इलेक्ट्रॉन (ऋणात्मक आवेश) किसी वस्तु के एक भाग से दूसरे भाग में जाते हैं, तो वे आवेश का असंतुलन पैदा करते हैं। इलेक्ट्रॉनों की इस गति के कारण वस्तु विद्युत रूप से आवेशित हो जाती है, जिसमें एक भाग ऋणात्मक रूप से आवेशित हो जाता है और दूसरा भाग धनात्मक रूप से आवेशित हो जाता है। ऋणात्मक आवेशों का यह विस्थापन ही वस्तु में विद्युत आवेश उत्पन्न करता है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?