Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कक्षा में पहेलियाँ बुझवाएँ।
सविस्तर उत्तर
उत्तर
- पहेली: हाथी जैसा दिखता हूँ, पर हूँ बहुत छोटा।
सूंड नहीं है, फिर भी सूँघता हूँ मोटा-मोटा।।
→ चींटी -
पहेली: बिन पानी के जी नहीं सकता,
हर समय रहता हूँ मैं सजीव,
पर फिर भी हूँ मिट्टी में खड़ा।
→ पौधा -
पहेली: चार पैर, पर चलता नहीं,
कई बार बैठा, पर थकता नहीं।
→ कुर्सी -
पहेली: खुद ना खाता, पर सबको खिलाता,
धूप में सूखता, बारिश में गल जाता।
→ छाता -
पहेली: जो चलता है, पर पैर नहीं होते,
कागज़ से बना, पर किताब नहीं होती।
→ पतंग
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?