मराठी

कुछ अर्धसेल अभिक्रियाओं के "E"_"Cell"^⊖ मान निम्नलिखित हैं। इनके आधार पर सही उत्तर चिह्नित कीजिए। - Chemistry (रसायन विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

कुछ अर्धसेल अभिक्रियाओं के `"E"_"Cell"^⊖` मान निम्नलिखित हैं। इनके आधार पर सही उत्तर चिह्नित कीजिए।

(a) \[\ce{H+ (aq) + e^- -> 1/2 H2(g); E_{cell}^⊖ = 0.00V}\]

(b) \[\ce{2H2O (l) -> O2(g) + 4H^+ (aq) + 4e^-; E_{cell}^⊖ = 1.23 V}\]

(c) \[\ce{2SO_4^{2-} (aq) -> S2O_8^(2-) (aq) + 2e^- ; E_{cell}^⊖ = 1.96 V}\]

(i) सल्फ्यूरिक अम्ल के तनु विलयन में हाइड्रोजन कैथोड पर अपचित होगी।

(ii) सल्फ्यूरिक अम्ल के सांद्र विलयन में ऐनोड पर जल ऑक्सीकृत होगा।

(iii) सल्फ्यूरिक अम्ल के तनु विलयन में ऐनोड पर जल ऑक्सीकृत होगा।

(iv) सल्फूरिक अम्ल के तनु विलयन में ऐनोड पर टेट्राथायोनेट आयन `"SO"_4^(2-)` आयन में ऑक्सीकृत होगा।

थोडक्यात उत्तर

उत्तर

(i) सल्फ्यूरिक अम्ल के तनु विलयन में हाइड्रोजन कैथोड पर अपचित होगी।

(iii) सल्फ्यूरिक अम्ल के तनु विलयन में ऐनोड पर जल ऑक्सीकृत होगा।

स्पष्टीकरण -

तनु सल्फ्यूरिक अम्ल के विलयन में कैथोड पर हाइड्रोजन अपचयित होगी।

और H2O नोड पर ऑक्सीकृत होता है।

सल्फ्यूरिक एसिड के सांद्र विलयन में, SO-2 आयन टेट्राथियोनेट (SO2) आयनों में ऑक्सीकृत हो जाते हैं।

shaalaa.com
वैद्युत रासायनिक सेल
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 3: विद्युत् रसायन - अभ्यास [पृष्ठ ३८]

APPEARS IN

एनसीईआरटी एक्झांप्लर Chemistry [Hindi] Class 12
पाठ 3 विद्युत् रसायन
अभ्यास | Q II. 19. | पृष्ठ ३८

संबंधित प्रश्‍न

निम्नलिखित धातुओं को उस क्रम में व्यवस्थित कीजिए जिसमें वे एक-दूसरे को उनके लवणों के विलयनों में से प्रतिस्थापित करती हैं।

\[\ce{Al, Cu, Fe, Mg}\] एवं \[\ce{Zn}\]


विद्युत् अपघट्यों के विलयनों के लिए कौन-सा कथन सही नहीं है?


नीचे दिए गए आँकड़ों का उपयोग करते हुए अपचयित अवस्था में सर्वाधिक स्थायी आयन को ज्ञात कीजिए।

`"E"_("Cr"_2"O"_7^(2-)//"Cr"^(3+))^⊖`= 1.33 V `"E"_("Cl"_2//"Cl"^-)^⊖` = 1.36 V

`"E"_("MnO"_4^-//"Mn"^(2+))^⊖` = 1.51 V `"E"_("Cr"^(3+)//"Cr")^⊖` = - 0.74 V


दिए गए सेल, Mg | Mg2+ | | Cu2+ | Cu में ______ हैं।

(i) Mg कैथोड

(ii) Cu कैथोड

(iii) \[\ce{Mg + Cu^2+ -> Mg^2+ + Cu}\] सेल अभिक्रिया

(iv) Cu एक ऑक्सीकरण कर्मक


कॉपर सल्फ़ेट और सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयनों का अलग-अलग विद्युत् अपघटनी सेलों में एक एम्पियर प्रवाह द्वारा 10 मिनट तक विद्युत् अपघटन किया गया। कैथोडों पर निक्षेपित कॉपर और सिल्वर का द्रव्यमान समान होगा कि अलग-अलग? अपने उत्तर को स्पष्ट कीजिए।


निम्नलिखित चित्र पर विचार कीजिए जिसमें एक विद्युत् रासायनिक सेल को एक विद्युत् अपघटनी सेल के साथ युगिमत किया गया है? विद्युत्  अपघटनी सेल में इलेक्टोड 'A' तथा 'B' की ध्रुवणता क्या होगी?


शुष्क सेल के विपरीत मर्करी सेल का सेल विभव अपनी सम्पूर्ण उपयोगी आयु में स्थिर क्यों रहता है?


नीचे दिए गए सेल पर विचार कीजिए-

Cu | Cu2+ | | Cl- | Cl2, Pt

ऐनोड व कैथोड पर होने वाली रासायनिक अभिक्रियाएँ लिखिए।


अभिकथन​ - किसी सेल द्वारा कार्य करने के लिए `"E"_"cell"` धनात्मक होना चाहिए।

तर्क- `"E"_"केथोड"` < `"E"_"एनोड"`


अभिकथन - मर्करी सेल स्थिर विभव नहीं देता।

तर्क - सेल अभिक्रिया में कोई आयन सम्मिलित नहीं होता।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×