Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कुछ धातुओं की तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर निम्नलिखित प्रेक्षण प्राप्त हुए -
सिल्वर धातु कोई परिवर्तन नहीं दर्शाती है।
उचित कारण देते हुए इन प्रेक्षणों को समझाइए।
उत्तर
सक्रियता श्रेणी में सिल्वर (Ag) को हाइड्रोजन के नीचे रखा जाता है। यह तनु HCl से हाइड्रोजन को प्रतिस्थापित नहीं कर सकता है और कोई रासायनिक प्रतिक्रिया संभव नहीं है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्न अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं अभिक्रिया का प्रकार बताइए।
\[\ce{{हाइड्रोजन (g)} + {क्लोरीन (g)} -> {हाइड्रोजन क्लोराइड (g)}}\]
कुछ धातुओं की तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर निम्नलिखित प्रेक्षण प्राप्त हुए -
जब ऐलुमिनियम को मिलाया जाता है तो अभिक्रिया मिश्रण का ताप बढ़ता है।
उचित कारण देते हुए इन प्रेक्षणों को समझाइए।
कुछ धातुओं की तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर निम्नलिखित प्रेक्षण प्राप्त हुए -
अम्ल के साथ जब लेड (Pb) की अभिक्रिया की जाती है तो एक गैस के बुलबुले दिखाई देते हैं।
उचित कारण देते हुए इन प्रेक्षणों को समझाइए।
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से प्रत्येक के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए तथा इन्हें वर्गीकृत भी कीजिए।
परिशुद्ध एथेनॉल में सोडियम धातु का एक टुकड़ा मिलाने पर, सोडियम एथॉक्साइड तथा हाइड्रोजन गैस बनती है।
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से प्रत्येक के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए तथा इन्हें वर्गीकृत भी कीजिए।
हाइड्रोजन सल्फाइड गैस, ऑक्सीजन गैस से अभिक्रिया कर ठोस सल्फर तथा जल देती है।
सिल्वर क्लोराइड को गहरे रंग की बोतलों में भंडारित क्यों किया जाता है?
मैग्नीशियम रिबन ऑक्सीजन में जलाने पर एक श्वेत यौगिक X देता है। साथ ही प्रकाश का उत्सर्जन होता है। यदि जलते हुए रिबन को अब नाइट्रोजन के वातावरण में रखा जाता है तो वह लगातार जलता रहता है तथा एक यौगिक Y बनता है।
- X और Y के रासायनिक सूत्र लिखिए।
- जब X को जल में घोला जाता है तो संतुलित रसरणिक समीकरण दीजिए।
जिंक तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर हाइड्रोजन गैस मुक्त करता है जबकि कॉपर नहीं। समझाइए क्यों?
क्या होता है जब एक टुकड़ा
- जिंक धातु का कॉपर सल्फेट विलयन में डाला जाता है।
- ऐलुमिनियम धातु का तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डाला में जाता है।
- सिल्वर धातु का कॉपर सल्फेट विलयन में डाला जाता है।
यदि अभिक्रिया संपन्न होती तो संतुलित रासायनिक समीकरण भी लिखिए।
आपको कॉपर तथा ऐलुमिनियम से बने दो पात्र दिए गए है। आपको तनु HCl, तनु HNO3, ZnCl2 के विलयन तथा H2O भी दिए गए है। इनमें से किस पात्र में इन विलयनों को रखा जा सकता है?