Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर सूचनाओं के अनुसार क्रियाएँ पूर्ण कीजिए:
कुछ दिन बाद एक सुंदर नवयुवक साधु आगरे के बाजारों में गाता हुआ जा रहा था। लोगों ने समझा, इसकी भी मौत आ गई है। वे उठे और उसे नगर की रीति की सूचना दे दें, मगर निकट पहुँचने से पहले ही मुग्ध होकर अपने-आपको भूल गए और किसी को साहस न हुआ कि उससे कुछ कहे। दम-के-दम में समाचार नगर में जंगल की आग के समान फैल गया कि एक साधु रागी आया है, जो बाजारों को गा रहा है। सिपाहियों ने हथकड़ियाँ सँभाली और पकड़ने के लिए साधु की ओर दौड़े परंतु पास आना था कि रंग पलट गया। साधु के मुखमंडल से तेज की किरणें फूट रही थीं, जिनमें जादू था, मोहिनी थी और मुग्ध करने की शक्ति थी। सिपाहियों को न अपनी सुध रही, न हथकड़ियों की, न अपने बल की, न अपने कर्तव्य की, न बादशाह की, न बादशाह के हुक्म की। वे आश्चर्य से उसके मुख की ओर देखने लगे, जहाँ सरस्वती का वास था और जहाँ से संगीत की मधुर ध्वनि की धारा बह रही थी। साधु मस्त था, सुनने वाले मस्त थे। ज़मीन-आसमान मस्त थे। गाते-गाते साधु धीरे-धीरे चलता जाता था और श्रोताओं का समूह भी धीरे-धीरे चलता जाता था। ऐसा मालूम होता था, जैसे एक समूह है जिसे नवयुवक साधु आवाज़ों की ज़ंजीरों से बाँध रहा है और संकेत से अपने साथ-साथ आने की प्रेरणा कर रहा है। |
- कृती पूर्ण कीजिए: (२)
साधु के मुखमंडल की विशेषताएँ:- ____________
- ____________
- ____________
- ____________
- निम्नलिखित शब्दों में उचित प्रत्यय लगाकर शब्द फिर से लिखिए: (२)
- सुंदर − ____________
- साहस − ____________
- रीत − ____________
- मस्त − ____________
- ‘जीवन में संगीत का महत्व’ इस विषय पर अपने विचार 40 से 50 शब्दों में लिखिए। (२)
उत्तर
-
- तेज
- जादू
- मोहिनी
- मुग्धता
- सुंदर → सुंदरता
- साहस → साहसी
- रीत → रीति
- मस्त → मस्ती
- संगीत हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह न केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि मानसिक शांति और भावनाओं की अभिव्यक्ति का भी एक माध्यम है। संगीत से व्यक्ति तनाव मुक्त होता है और उसकी सोचने-समझने की शक्ति बढ़ती है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा को भी संरक्षित रखता है। जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह बनाए रखने के लिए संगीत का विशेष महत्व है।