Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कविता की कौन-सी पंक्ति उन्हें अच्छी लगी, पूछें एवं कारण बताने हेतु प्रेरित करें।
लघु उत्तर
उत्तर
इस कविता की "लाख करे पतझर कोशिश पर उपवन नहीं मरा करता है।" यह पंक्ति बहुत प्रेरणादायक लगी।
यह पंक्ति हमें बताती है कि चाहे कितनी भी कठिनाइयाँ और विपत्तियाँ क्यों न आएँ, जीवन समाप्त नहीं होता। जैसे एक बाग (उपवन) पतझड़ में सूख जाता है, लेकिन वसंत आने पर फिर से हरा-भरा हो जाता है, वैसे ही हमारे जीवन में भी बुरे समय के बाद अच्छे दिन जरूर आते हैं।
यह पंक्ति संघर्ष, धैर्य और आशा का प्रतीक है और हमें कभी हार न मानने की सीख देती है। यही जीवन की सच्चाई भी है कि मुश्किलें आएँगी, लेकिन हमें टूटना नहीं है बल्कि डटकर सामना करना है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?