Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कविता में पानी से जुड़ी कौन-सी आवाज़ों की बात की गई है? कुछ आवाज़ें तुम भी बताओ।
उत्तर
कविता में पानी से जुड़ी निम्न आवाजों की बाटंकी गई है- कलकल-कलकल, छलछल-छलछल। कुछ और आवाजें हैं, छपाक-छपाक, झरझर-झरझर।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे दिए जिन कामों में पानी की ज़रूरत है, उन पर '✓' का निशान लगाओ।
खेलने में | गाना गाने में | चाय बनाने में | |||
आटा गूँधने में | लिखने में | नाव चलाने में | |||
चित्र बनाने में | पौधों को उगाने में | पंखा चलाने में |
ऐसे चार काम लिखो जो - तुम पानी के बिना नहीं कर सकते।
इन कामों में सबसे ज़्यादा पानी जिसमें लगता है, उसे पहले लिखो। बाकी को ज़्यादा से कम के क्रम में लिखो।
कामः नहाने में, पीने में, घर धोने में, खेत में पानी देने में, आटा गूँधने में।
- ______
- ______
- ______
- ______
तुमने कविता में नदी, झरने, तालाब और कुएँ के बारे में पढ़ा। इनसे हमें पानी मिलता है। तुम पानी कहाँ-कहाँ से लाते हो? तुम्हारे घर में या घर के पास इनमें से जो - जो हैं, उन पर Ο लगाओ।
झील, कुआँ, तालाब, झरना, सागर, नदी,
नहर, ट्यूबवैल, नल नलकूप, टाँका, गर्म सोता
क्या तुमने कभी ज़मीन में से गर्म पानी निकलते देखा है? कहाँ?
तुम्हारे घर में पीने का पानी कहाँ से आता है?
पानी को भरकर रखने की ज़रूरत क्यों पड़ती है?
नीचे दिए गए चित्रों में से उन में रंग भरो, जिनमें तुम पानी भरकर रखते हो।
तुम्हारे घर में यदि किन्हीं और चीजों में पानी भरकर रखा जाता है, तो कॉपी में उनका चित्र बनाओ और नाम भी लिखो।
हिरेन और छुटकी को बहुत गर्मी लग रही थी। अंकल ने कहा - रुको, मैं तुम्हे आम का पन्ना देता हूँ। उन्होंने दो स्टील के ग्लास भर कर बच्चों को पकड़ाए। पर छुटकी ने ज़िद पकड़ी - मुझे तो काँच के गिलास में ही पीना में मज़ा आता है। अंकल ने पन्ना एक काँच के गिलास में पलट दिया। पर नहीं, छुटकी फिर भी नहीं मानी। बोली -अंकल! आपने मुझे तो कम दिया है।
तुम्हे क्या लगता है? क्या छुटकी के गिलास में कम पन्ना था?