Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्वथनांक उन्नयन स्थिरांक की इकाई है-
पर्याय
K kg mol-1 अथवा K (मोललता)-1
mol kg K-1 अथवा K-1 (मोललता)
kg mol-1 K-1 अथवा K-1 (मोललता)-1
K mol kg-1 अथवा K (मोललता)
उत्तर
K kg mol-1 अथवा K (मोललता)-1
स्पष्टीकरण -
`"k"_"b" = (Delta "T"_"b")/"m" = "K"/("mol kg"^-1)` या K (मोललता)-1
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
शक्कर के 5% (द्रव्यमान) जलीय विलयन का हिमांक 271 K है। यदि शुद्ध जल का हिमांक 273.15 K है तो ग्लूकोस के 5% जलीय विलयन के हिमांक की गणना कीजिए।
चित्र को देखकर सही विकल्प को चुनिए।
दो द्रव A और B एक विशिष्ट संघटन में न्यूनतम क्वथनांकी स्थिरक्वाथी बनाते हैं तब ______।
समपरासरी विलयनों में ______ समान होने चाहिए।
- विलेय
- घनत्व
- क्वथनांक में उन्नयन
- हिमांक में अवनमन
समपरासरी विलयनों में ______।
- विलेय और विलायक वही होते हैं।
- परासरण दाब समान होता है।
- विलेय और विलायक वही हो भी सकते हैं और नहीं भी।
- विलेय हमेशा एक ही होता है विलायक अलग हो सकता है।
अणुसंख्य गुणधर्म तब प्रेक्षित होते हैं जब ______।
- किसी अवाष्पशील ठोस को वाष्पशील द्रव में घोला जाता है।
- किसी अवाष्पशील द्रव को एक अन्य वाष्पशील द्रव में घोला जाता है।
- किसी गैस को अवाष्पशील द्रव में घोला जाता है।
- एक वाष्पशील तरल दूसरे वाष्पशील तरल में घुल जाता है।
जलीय जीव, गरम जल की तुलना में ठंडे जल में अधिक सहज क्यों महसूस करते है?
पर्वतीय क्षेत्रों में हिम आच्छादित सड़कों को साफ करने में नमक का छिड़काव किस प्रकार सहायता करता है। इस प्रक्रिया से संबंधित परिघटना की व्याख्या कीजिए।
आसवन के द्वारा शुद्ध एथेनॉल प्राप्त करना संभव क्यों नहीं है? ऐसे द्विअंगी मिश्रणों को क्या नाम दिया जाता है जो सामान्यत: राउल्ट के नियम से विचलन दर्शाते हैं और जिनके अवयवों को आसवन द्वारा अलग नहीं किया जा सकता? ये मिश्रण कितने प्रकार के होते हैं?
वान्टहॉफ कारक की सहायता से समझाइए कि अणुसंख्यक गुण मापन विधि द्वारा कुछ विलेयों के लिए निर्धारित द्रव्यमान असामान्य क्यों होता है।