Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या किसी पिंड का संवेग शून्य होने पर भी उसमें यांत्रिक ऊर्जा हो सकती है? स्पष्ट कीजिए।
टीपा लिहा
उत्तर
यांत्रिक ऊर्जा, इस प्रकार, गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा का योग है। और क्योंकि पिंड की गति शून्य है, इसका मतलब है कि पिंड का वेग शून्य है, इसलिए पिंड की गतिज ऊर्जा शून्य है। लेकिन इसमें भविष्य की ऊर्जा होनी चाहिए । इसलिए भले ही पिंड की गति शून्य हो, लेकिन इसमें यांत्रिक ऊर्जा हो सकती है।
shaalaa.com
यांत्रिक ऊर्जा और इसके प्रकार
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?