Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या किसी पोषी स्तर के सभी सदस्यों को हटाने का प्रभाव भिन्न-भिन्न पोषी स्तरों के लिए अलग-अलग होगा? क्या किसी पोषी स्तर के जीवों को पारितंत्र को प्रभावित किए बिना हटाना संभव है?
उत्तर
हाँ, अलग-अलग पोषी स्तरों के सभी जीवों को समाप्त करने से वे विभिन्न तरीकों से प्रभावित होंगे। उदाहरण के लिए, यदि सभी उत्पादकों (T1) को समाप्त कर दिया जाए, तो इसका नकारात्मक प्रभाव शाकाहारी, मांसाहारी और अन्य सभी उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। वहीं, यदि सभी शाकाहारी जीवों को समाप्त कर दिया जाए, तो इसका नकारात्मक प्रभाव केवल मांसाहारी जीवों पर पड़ेगा, जबकि उत्पादकों की संख्या बढ़ जाएगी।
नहीं, किसी भी पोषी स्तर से किसी भी जीव को हटाने का पारितंत्र पर हमेशा नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उदाहरण के लिए, यदि शेर और बाघ जैसे शीर्ष मांसाहारी जीवों को समाप्त कर दिया जाए, तो हिरणों की संख्या तेजी से बढ़ेगी, जिससे उपलब्ध वनस्पति का अत्यधिक उपभोग होगा। इसके परिणामस्वरूप वनस्पति की कमी होगी और अंततः हिरणों की जनसंख्या में गिरावट आ जाएगी।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्न में से कौन-से समूहों में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ हैं-
क्या पारितंत्र के विभिन्न स्तरों पर जैविक आवर्धन का प्रभाव भी भिन्न-भिन्न होगा?
एक पारितंत्र में निम्नलिखित में से कौन शामिल होता है?
पारितंत्र में एक पोषी स्तर से अगले पोषी स्तर तक स्थानांतरित होने के लिए उपलब्ध 10% ऊर्जा किस रूप में जाती है?
एक पारितंत्र में ऊर्जा का प्रवाह हमेशा ______
मानव जब U V किरणों से अत्यधिक प्रभावित हो जाते है तब क्या हो सकता है?
- प्रतिरक्षा तंत्र की क्षति
- फेफड़ों की क्षति
- त्वचा का कैंसर
- आमाशय के अल्सर
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
किसी पारितंत्र में अपघटक -
खेतों को कृत्रिम पारितंत्र क्यों कहते हैं?
निम्नलिखित युग्मों में से गलत युग्म को चुनिए और उसे सही करके लिखिए :