Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या कोई आकृति किसी पैटर्न में बार-बार आ रही है? कौनसी?
उत्तर
हाँ, कई आकृतियाँ एक विशेष तरीके से दोहराई जा रही हैं जैसे:
- पहले पैटर्न में
और
दोहरा रहे हैं।
- दूसरे पैटर्न में
और
दोहरा रहे हैं।
- तीसरे पैटर्न में
और
दोहरा रहे हैं।
- चौथे पैटर्न में
और
दोहरा रहे हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
ऊपर के चित्र को देखो। क्या तुम बता सकते हो कि कौन आउट है?
गुड्डू कहाँ खड़ी है?
अपने चारों ओर देखो। उन चीजों की पहचान करो जिनके किनारे घुमावदार हैं।और जिनके किनारे सीधे हैं।
टैनग्राम के दो छोटे तिकोन का इस्तेमाल करके नीचे दी गई आकृतियों को बनाओ।
![]() |
![]() |
![]() |
(1) | (2) | (3) |
टैनग्राम के कौन से ऐसे दो टुकड़े हैं जो बिलकुल एक जैसे हैं? करके देखो।
4 और 5 नंबर के टुकड़ों को लो। पता लगाओ कि तिकोन के किस तरफ़ से तुम दूसरे टुकड़े को जोड़ सकते हो।
इनके किनारों पर तुम्हें किस तरह की आकृतियाँ दिख रही हैं? उन्हें अपनी कॉपी पर बनाओ -
ये आकृतियाँ कैसी रेखाओं से बनी हैं?
- घुमावदार
- सीधी
- घुमावदार और सीधी दोनों
अपने कपड़ों, अपनी माँ की साड़ी, शाल, चटाइयों और दरियों को गौर से देखो। क्या तुम्हें उसमें किसी तरह का कोई पैटर्न मिला? उसे अपनी कॉपी में बनाओ।
तुम अपनी टाइलें खुद बना सकते हो और उनसे अपने पैटर्न बना सकते हो। इस किताब के पीछे तुम्हें कुछ टाइलें मिलेंगी। हर टाइल को काटकर उसकी छाप बनाओ और उसमे रंग भरो।