Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या सभी बूढ़े लोग भुट्टा नहीं खा पाते?
उत्तर
ज्यादातर बूढ़े लोगों के दाँत कमज़ोर हो जाते हैं, इसलिये वे भुट्टा नहीं खा पते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
तुमने कल क्या-क्या खाया? नीचे दी गयी थाली में उनके नाम लिखो।
चित्र में तुमने देखा कि एक बच्चे के घर खाना बना ही नहीं। यह किन कारणों से हो सकता है?
क्या तुम्हारे साथ कभी ऐसा हुआ है कि भूख लगी हो और कुछ भी खाने को नहीं मिला? अगर हाँ तो क्यों?
जब तुम्हें भूख लगती है तब तुम्हें कैसा महसूस होता है?
दादी सीढ़ियाँ जल्दी क्यों नहीं चढ़ पाई?
दादी को दाल किस तरह से खाना पसंद है?
पता लगाओ, इनमें से कौन-कौन सी चीज़ कहाँ-कहाँ अधिक खाई जाती है।
चावल, रागी, मक्का, बाजरा,
गेहूँ, जई, कप्पा (टैपिओका), जौ
उन तीन चीजों के नाम लिखो जो तुम्हें खाने में पसंद हैं, और तीन चीजों जो तुम्हें नापसंद हैं।
पसंद | |||
नापसंद |
क्या तुम्हारी पसंद-नापसंद तुम्हारे परिवार के लोगों से मिलती है?
खाने की कुछ ऐसी चीज़ों के नाम लिखो, जो तुमने कभी नहीं खाईं, लेकिन खाने का मन करता है।