Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या सभी पत्तों का रंग, आकार और किनारे एक जैसे हैं?
उत्तर
नहीं, अलग-अलग पत्तों के रंग, आकार और किनारे भिन्न-भिन्न तरह के हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या सभी पेड़ों की छाप एक जैसी बनी?
कौन-से पत्ते की छाप अच्छी बनी?
तुमने बहुत सारे पेड़-पौधे देखे हैं। उनमें से तुम कितनों के नाम जानते हो? उनके नाम लिखो।
ऐसे पेड़-पौधों के नाम लिखो जिनको तुमने कभी नहीं देखा लेकिन उनके नाम सुने हैं।
किसी बुज़ुर्ग से पता करो। क्या कोई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जो उस समय होते थे जब वह छोटे थे, लेकिन अब वह दिखाई नहीं देते?
क्या कोई ऐसे पेड़-पौधें हैं, जो पहले नहीं थे, पर अब दिखते हैं?
तुम्हारे स्कूल या घर के आस-पास कोई एक पेड़ ढूँढ़ो और उससे दोस्ती करो।
यह किस चीज़ का पेड़ है? यदि नहीं जानते तो बड़ों से पूछो?
क्या तुम दोस्त पेड़ को कुछ खास नाम देना चाहोगे? क्या रखोगे उसका नाम?
क्या पेड़ फूल या फल देता है? बताओ कौन-सा?
अपने इस दोस्त पेड़ के बारे में और सभी बहुत सी बातें पता करो और सभी को बताओ।
अपने किसी दोस्त, पेड़ का चित्र नीचे बनाएँ और रंग भरें।