Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या सज़ा देना ही गलत काम के सुधार का तरीका है? स्कूल के लिए ऐसे नियम बनाओ, जिससे बिना सज़ा के स्कूल में सुधार हो।
उत्तर
नहीं। सज़ा से बेहतर है बच्चे को समझाया जाना। बच्चे को खुद अपनी भूल का एहसास करने देना चाहिए। प्रत्येक भूल के लिए बच्चे को ही तय करने देना चाहिए कि उसके बदले उसे कितना ज़्यादा पढ़ना है। अच्छे काम के लिए उन्हें पुरस्कार दिया जाय। शिक्षक बच्चों को प्यार करें।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
जूते या चप्पल पहन कर पुल पर चलना ज़्यादा आसान होगा या नंगे पैर? क्यों?
यह पुल बाँस के बने पुल से किस तरह अलग है?
तुमने देखा कैसे बच्चे अलग-अलग पुलों की मदद से उबड़-खाबड़ रास्ते और नदियों को पार करके स्कूल पहुँचते हैं।
अगर तुम्हें मौका मिले, तो तुम कौन-से पुल से जाना चाहोगे? क्यों?
क्या तुमने किसी और तरह की नाव देखी है?
क्या तुम्हारे यहाँ भी बैलगाड़ियाँ होती हैं?
बैलगाड़ी का चित्र कॉपी में बनाओ।
तुम ऐसी गाड़ी में बैठना पसंद करोगे? क्यों?
क्या तुमने इतनी ज़्यादा बर्फ़ देखी है? कहाँ? फ़िल्मों में या कहीं और?
तुम क्या सोचते हो स्कूल में सज़ा होनी चाहिए?