Advertisements
Advertisements
प्रश्न
क्या तुम्हारे घर में या आस-पड़ोस के किसी घर में बच्चे का जन्म हुआ है?
- घर में नन्हा बच्चा आने से कैसा लगता है?
- इससे घर में क्या-क्या बदलाव आते हैं?
उत्तर
हाँ, मेरे पड़ोस में एक बच्चे का जन्म हुआ है।
-
घर में नन्हा बच्चा आने से सभी खुश हो जाते हैं।
-
घर में सभी खुश रहने लगते हैं, सभी लोग नए बच्चे के लालन-पालन, उसकी देखभाल तथा उसके भविष्य के लिए नई योजना बनाते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
छोटी बहन के आने से निम्मी के सभी घरवालों के जीवन में क्या-क्या बदलाव आएँगे? जैसे -
- अब निम्मी अपना दिन कैसे बिताएगी?
- माँ अब क्या-क्या नए काम करेगी?
- पिताजी, दादी और चाचा के दिनभर के कामों में निम्मी की नई बहन के आने से बदलाव हो जाएँगे। क्या तुम बता सकते हो कैसे?
सोचो, जब सेरिंग के बाबा ने अपने घरवालों को चिट्ठी दिखाई, तो घर के अलग-अलग लोगों को कैसा लगा होगा?
क्या तुम्हारी कक्षा या स्कूल में भी दूसरी जगह से बच्चे आए हैं? यदि हाँ, तो उनसे बातचीत करो।
- वे कहाँ से आए हैं?
- पहली जगह का स्कूल कैसा था?
- उन्हें यहाँ क्या-क्या नया लगा?
- क्या उन्हें यह बदलाव अच्छा लगा?
तुम जब किसी शादी में गए थे, उसमें तुमने क्या-क्या देखा? अपनी कॉपी में चित्र बनाकर बताओ। कक्षा के और बच्चों के चित्र भी देखो।
बदलाव का कारण लिखो।
निम्मी के परिवार में-
याद है, कक्षा तीन में तुमने सीतम्मा के परिवार के पेड़ का चित्र देखा था?
- तुमने अपने परिवार के पेड़ का चित्र भी बनाया था। चलो, फिर से परिवार का पेड़ बनाएँ।
- अपने दादा-दादी या नानी-नाना से पता करो कि जब वे तुम्हारी उम्र के थे, तब उनके परिवार में कौन-कौन थे? अपनी कॉपी में उनमें से किसी एक के बचपन के परिवार का पेड़ बनाओ।
- क्या इस परिवार के पेड़ में तुम या तुम्हारे भाई-बहन, माँ-पिताजी कहीं दिखाई दे रहे हैं?
- अब तुम अपने आज के परिवार का पेड़ अपनी कॉपी में बनाओ।
- इस पेड़ में अब तुम कहाँ हो? आज तुम्हारे परिवार में कौन-कौन हैं? तुम्हारे दादा-दादी या नानी-नाना कहाँ हैं?
तुम्हारे मम्मी-पापा ने कहाँ तक पढ़ाई की है?
तुम्हारी दादी और नानी की शादी किस उम्र में हुई थी?
क्या तुमने किसी ऐसे कानून के बारे में सुना है, जो लड़कियों और लड़कों की कम-से-कम किस उम्र में शादी हो, के बारे में बात करता है?
- क्या पिछले दिनों तुम्हारे घर में किसी की शादी हुई है? किसकी?
- पता करो दूल्हा-दुल्हन की उम्र क्या थी?
- उन्होंने किस तरह के कपड़े पहने हुए थे?
दुल्हन - ______
दूल्हा - ______ - भोजन में क्या-क्या बनाया गया था?