मराठी

क्या तुमने कभी एक लीटर वाली पानी की बोतल देखी है?अंदाज़ा लगाओ कि उन छोटी -छोटी बोतलों से एक लीटर वाली बोतल को भरने के लिए तुम्हें कितनी बार पानी उड़ेलना पड़ेगा। - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

क्या तुमने कभी एक लीटर वाली पानी की बोतल देखी है?

1 लीटर वाली बोतल और कुछ और छोटी बोतलें इकट्ठी करो। अंदाज़ा लगाओ कि उन छोटी -छोटी बोतलों से एक लीटर वाली बोतल को भरने के लिए तुम्हें कितनी बार पानी उड़ेलना पड़ेगा। 

अब करके देखो तुम्हारा अंदाज़ा सही है या नहीं। तालिका भरो।

  मेरा अंदाजा मेरा माप
बोतल 1    
बोतल 2    
बोतल 3    
     
     
थोडक्यात उत्तर

उत्तर

हाँ। मैंने एक लीटर की पानी की बोतल देखी है।

  मेरा अंदाजा मेरा माप
बोतल 1 100 mL 100 mL
बोतल 2 500 mL 500 mL
बोतल 3 1 L 970 L
बोतल 4 2 L 2 L
बोतल 5 1.5 L 1.5 L
shaalaa.com
जग मग, जग मग
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 7: जग मग, जग मग - जग मग, जग मग [पृष्ठ ७४]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 4
पाठ 7 जग मग, जग मग
जग मग, जग मग | Q 9 | पृष्ठ ७४

संबंधित प्रश्‍न

गधे ने पूछा - 500 मिलीलीटर खीर ? क्या यह एक लीटर से ज्यादा नहीं है ?


बिल्ली बोली -क्या कहा, एक हज़ार ! हमें 1000 चींटियों को खीर देनी पड़ेगी ?

कुछ सोच कर हाथी ने कहा -चिंता की कोई बात नहीं, हो जाएगा। हर चींटी 1 मिलीलीटर (mL) खीर पिएगी।
इसलिए 1000 चींटियाँ खीर पिएँगी - 1000 × 1 mL = _____ mL।


क्या तुम एक बार में 1 लीटर पानी पी सकते हो ?


रामू के पास एक खाली 250 मिलीलीटर की नारियल के तेल की बोतल है। इस चित्र को देखो और बताओ कि बोतल को माप की बोतल बनाने के लिए उसने क्या किया।


उन चीज़ों की सूची बनाओ जिनका प्रयोग एक बार में १ लीटर से भी ज़्यादा किया जाता है। 

  • नहाने के लिए पानी
  • ____________
  • ____________
  • ____________

अमीना की पानी की बोतल में 1 लीटर पानी आता है। उसने 250 मिलीलीटर पानी पी लिया और उसके दोस्त गोविंद ने 150 मिलीलीटर पानी पी लिया। बोतल में कितना पानी बचा है ?


राधा की दादी बीमार थी। डॉक्टर ने उन्हें 200 मिलीलीटर से भरी हुई दवाई की बोतल दी। उन्हें दस दिनों तक रोज़ सुबह दवाई लेनी थी।
उन्हें हर सुबह कितनी मिलीलीटर दवाई लेनी थी ?


तुम्हारा परिवार एक दिन में कितने लीटर पानी इस्तेमाल करता है ? अंदाज़ा लगाओ और चार्ट बनाओ।

कार्य पानी का उपयोग
(बाल्टी में)
पानी का उपयोग
(लीटर में)

खाना बनाने और पीने में 

   
कपड़े धोने में    
बरतन धोने में    
     
     
     

क्या तुम्हारे घर या स्कूल में कोई नल है जो टपकता रहता है?


क्या तुम जानते हो कि टपकते हुए नल से हम कितना पानी बरबाद कर देते हैं?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×