Advertisements
Advertisements
प्रश्न
लाइकेन वनस्पतिहीन चट्टानों पर सबसे पहले आने वाले जीव कहलाते हैं। ये मृदा बनाने में किस तरह सहायक होते हैं?
उत्तर
लाइकेन असंकुल चट्टानों के मृतजीवी निवासी हैं जो उनसे आवश्यक खनिज निकालते हैं। वे कुछ रसायनों को निष्कासित करते हैं जो चट्टान की ऊपरी परत को मिट्टी में घोलकर चट्टानों का अपक्षय आरंभ करते हैं। अतः, वे मृदा बनाने में सहायता करते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
जीवित प्राणी मृदा पर कैसे निर्भर है? क्या जल में रहने वाले जीव संपदा के रूप में मृदा से पूरी तरह स्वतंत्र हैं?
निम्न कारकों में से कौन-सा एक कारक प्रकृति में मृदा बनावट में पहल नहीं करता?
उपरिमृदा में निम्नलिखित में से विद्यमान होता है
मृदा में खनिज का मुख्य स्रोत कौन-सा है?
मृदा अपरदन इसके द्वारा रोका जा सकता है -
उपरिमृदा की हानि को हम कैसे रोक सकते हैं?
मृदा का निर्माण जैव तथा अजैव दोनों प्रकार के कारक करते हैं। अजैव तथा जैव के रूप में वर्गीकरण करते हुए इन कारकों के नामों की सूची बनाइए।
“मृदा जल से बनती है" यदि आप इस कथन से सहमत हैं तो कारण बताइए।
उर्वर मृदा में ह्यूमस बड़ी मात्रा में होती है। क्यों?
मृदा के बनने में सूर्य की भूमिका की व्याख्या कीजिए।