Advertisements
Advertisements
प्रश्न
लाइसोसोम कोशिका को स्वघाती थैली (सुसाइड बैग) क्यों कहा जाता है?
टीपा लिहा
उत्तर
लाइसोसोम को कोशिका के 'आत्मघाती थैले' के रूप में जाना जाता है क्योंकि उनमें पाचक एंजाइम होते हैं जो स्थिति की मांग के अनुसार पूरे सेल को पचाने में सक्षम होते हैं। जब कोशिकीय उपापचय में कुछ गड़बड़ी के दौरान कोशिका क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो लाइसोसोम फट सकते हैं और इस प्रकार पाचक एंजाइम मुक्त होकर अपनी ही कोशिका को पचा लेते हैं। यह कोशिका द्वारा आत्मरक्षा का एक तंत्र है।
shaalaa.com
कोशिका की संरचना एवं प्रकार्य - लाइसोसोम
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?