Advertisements
Advertisements
प्रश्न
लेखन करो:
भक्ति आंदोलन में संत कबीर विख्यात संत के रूप में उदित हए।
लघु उत्तर
उत्तर
- संत कबीर ने तीर्थ, व्रत, और मूर्ति पूजा को महत्व नहीं दिया और जाति, धर्म, या संप्रदाय के भेदभाव को नकारते हुए सत्य को ही ईश्वर माना।
- उन्होंने कट्टर हिंदू और मुस्लिम परंपराओं की आलोचना की और मानव समानता तथा हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रचार किया।
- उनकी रचनाएँ 'गुरु ग्रंथ साहिब' में शामिल हैं।
- भक्ति आंदोलन ने भी समानता और धर्मों के बीच सामंजस्य पर जोर दिया, जिससे संत कबीर भक्ति आंदोलन के प्रसिद्ध संत बन गए।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?