मराठी

लोक कलाकारों के द्वारा बनाई गई इन तस्वीरों को नैन्सी ने देखा। यहाँ अलग-अलग तरह की रेखाओं को देखो - मुड़ी हुई, खड़ी हुई, टेढ़ी और लेटी हुई। जैसे ऊपर दिखाया गया है वैसे ही कुछ और तस्वीरों को बनाओ। - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

लोक कलाकारों के द्वारा बनाई गई इन तस्वीरों को नैन्सी ने देखा।

यहाँ अलग-अलग तरह की रेखाओं को देखो - मुड़ी हुई, खड़ी हुई, टेढ़ी और लेटी हुई।

जैसे ऊपर दिखाया गया है वैसे ही कुछ और तस्वीरों को बनाओ।

आकृती

उत्तर

shaalaa.com
रेखाएँ ही रेखाएँ
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 11: रेखाएँ ही रेखाएँ - रेखाएँ ही रेखाएँ [पृष्ठ ८९]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 2
पाठ 11 रेखाएँ ही रेखाएँ
रेखाएँ ही रेखाएँ | Q 1 | पृष्ठ ८९

संबंधित प्रश्‍न

आज फातिमा के स्कूल में क्रिकेट का मैच है। फातिमा, जसबीर और रहमत अपने घर से स्टम्प लाए हैं।

फातिमा, जसबीर और रहमत ने उन्हें कमरे के एक कोने में रखा।

फातिमा ने अपना स्टम्प खड़ा करके रखा।

जसबीर ने अपना स्टम्प हल्का टेढ़ा करके रखा।

रहमत ने अपना स्टम्प लिटाकर रखा।

फातिमा

जसबीर

रहमत

दूसरों को बताने के लिए कि किसने अपना स्टम्प कैसे रखा, उन्होंने कॉपी में रेखाएँ खींची।

फातिमा ने खड़ी रेखा खींची।

जसबीर ने टेढ़ी रेखा खींची।

रहमत ने लेटी हुई रेखा खींची।

बच्चों की तस्वीरों को उनकी रेखाओं के साथ मिलाओ।


एकता की रेखाएँ सीधी नहीं हैं। वे मुड़ी हुई हैं।

कुछ और मुड़ी हुई रेखाएँ खींचो।


जिज्ञासा के पास एक घड़ी है। वह उसमें संख्याओं में लिखे गए समय तथा सप्ताह का दिन पढ़ सकती है। यहाँ संख्या और अक्षर सीधी रेखाओं से बने हैं।

जिज्ञासा ने पुरानी माचिस की तीलियों से कुछ और संख्याएँ तथा अक्षर बनाए।

  • कुछ इस्तेमाल की हुई माचिस की तीलियों को इकट्ठा करो और मज़े-मज़े में संख्या तथा अक्षर बनाओ।
  • क्या ऐसे भी कुछ संख्या और अक्षर हैं जो तुम माचिस की तीलियों की मदद से नहीं बना सकते?
  • कुछ संख्याएँ सीधी रेखा का इस्तेमाल करके बनाओ।
  • तुम कौन-से अक्षर सीधी रेखाओं का इस्तेमाल करके लिख सकते हो? उनमें से कौन-से आसान हैं?
  • पता करो, और कहाँ-कहाँ संख्याओं तथा अक्षरों को लिखने के लिए सीधी रेखा का प्रयोग होता है।

क्या ऐसे भी कुछ संख्या और अक्षर हैं जो तुम माचिस की तीलियों की मदद से नहीं बना सकते?


कुछ संख्याएँ सीधी रेखा का इस्तेमाल करके बनाओ।


तुम कौन-से अक्षर सीधी रेखाओं का इस्तेमाल करके लिख सकते हो? उनमें से कौन-से आसान हैं?


पता करो, और कहाँ-कहाँ संख्याओं तथा अक्षरों को लिखने के लिए सीधी रेखा का प्रयोग होता है।


क्या यातायात पुलिस के हाथ कभी मुड़ी हुई रेखाएँ भी बनाते हैं?


इन बिंदुओं को आपस में सीधी या मुड़ी हुई रेखाओं से जोड़ो।

अपना डिज़ाइन स्वयं बनाओ।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×