Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मान लो तुम्हें अपने स्कूल में एक क्लब बनाना है जो स्कूल में खेल-कूद के कार्यक्रमों की तैयारी करेगा।
- इस क्लब में शामिल होने और इसको चलाने आदि के बारे में नियम सोचकर लिखो।
- इस क्लब को अच्छी तरह चलाने के लिए नियमों की ज़रूरत है या नहीं? अपने जवाब का कारण भी बताओ।
उत्तर
-
क्लब में शामिल होने और इसको चलाने आदि के बारे में नियम-
- अनुशासन का ध्यान रखना होगा।
- मैनेजर की बात सभी को मानना होगा।
- खेल का अभ्यास करने के लिए प्रतिदिन शाम में आना होना।
- क्लब की देखभाल के लिए कुछ पैसे हर महीने देने होंगे।
- क्लब को सुचारु रूप से चलाने के लिए सबका सहयोग होना चाहिए।
- क्लब को अच्छी तरह से चलाने के लिए कुछ नियमों की सख्त जरूरत होती है क्योंकि तभी वह ज्यादा दिनों तक टिक पाएगा।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दिनेश ने सारी सीताफल की बेल छान मारी।
दिनेश को कैसे पता चला होगा कि क्यारी में वही चीज़ गिरी है?
दिनेश अच्छी तरह जानता था कि गेंद दीपक की नहीं है।
दिनेश को यह बात कैसे पता चली कि गेंद दीपक की हो ही नहीं सकती?
दिनेश अच्छी तरह जानता था कि गेंद दीपक की नहीं है।
दीपक बार-बार गेंद को अपनी क्यों बता रहा होगा?
दीपक ने गेंद को अपना बताने के लिए उसके बारे में कौन-कौन सी बातें बनाईं?
अगर दीपक और दिनेश गेंद के बारे में फ़ैसला करवाने तुम्हारे पास आते, तो तुम गेंद किसे देतीं? यह भी बताओ कि तुम यह फ़ैसला किन बातों को ध्यान में रखकर करतीं?
गेंद स्कूटर के साथ कहीं चली गई।
उसके बाद गेंद के साथ क्या-क्या हुआ होगा? सोचकर बताओ।
मान लो तुम्हारा कोई खिलौना घर में ही कहीं खो गया है। तुमने अपने साथियों को घर पर बुलाया है ताकि सब मिलकर उसे खोज लें। तुम अपने खिलौने की पहचान के लिए अपने साथियों को कौन-कौन सी बातें बताओगी? लिखो।
________________________ ________________________ ________________________ |
गेंदों के अनेक रंग-रूप होते हैं। अलग-अलग खेलों में अलग-अलग प्रकार की गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है। नीचे दी गई जगह में खेलों के अनुसार गेदों की सूची बनाओ।
क्रिकेट | किरमिच |
______ | ______ |
______ | ______ |
______ | ______ |
______ | ______ |
चिक सरकंडे से भी बनती है और तीलियों से भी।
सरकंडे से और क्या-क्या बनता है? अपने आसपास पता करो और लिखो।
दिनेश ने तिमंज़िली इमारत की ओर देखा।
जिस इमारत में तीन मंज़िलें हों, उसे तिमंज़िली इमारते कहते हैं।
बताओ, इसे क्या कहेंगे?
जिस जगह पर चार राहें मिलती हों - ______