Advertisements
Advertisements
प्रश्न
‘माँ’ विषय पर स्वरचित कविता प्रस्तुत कीजिए ।
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
'माँ'
वह मेरी आशा, वह मेरी अभिलाषा
ममता से भरी अपनेपन की परिभाषा।
सबसे प्यारी सबसे न्यारी,
दुनिया से निराली मेरी माँ।
उसकी ममता में है शक्ति का सागर,
माँ हैं सच्चे प्यार की मिसाल।
चोट लगी थी मुझको लेकिन,
उसने अश्रु बहाया था।
नर्म सी होती है उसकी बातें,
माँ की बातों में है सबकुछ मिठासी।
मेरी राहों पर फूल बिछाती वह
खुद कौंटों पर सो जाती है।
ममता की मूरत होती है माँ
भगवान की छवि कहलाती है माँ।
उसकी मुस्कान में है सारा सुख,
माँ, तू है सच्चा इंसान।
जिन्हें कहा जाता है "माँ" का अर्थ,
वही समझ सकते हैं, जो हैं माँ के साथ।
shaalaa.com
छोटा जादूगर
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?