Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मानव ______ उत्पत्ति वाला है।
पर्याय
अलैंगिक
लैंगिक
MCQ
रिकाम्या जागा भरा
उत्तर
मानव लैंगिक उत्पत्ति वाला है।
स्पष्टीकरण:
मानव लैंगिक रूप से जनन करने वाला और सजीवप्रजक या जरायुज प्राणी है। मानवों में जनन घटना के अंतर्गत युग्मकों की रचना (युग्मकजनन) अर्थात् पुरुष में शुक्राणुओं तथा स्त्री में अंडाणु कां बनना, स्त्री जनन पथ में शुक्राणुओं का स्थानांतरण (वीर्यसेचन) और पुरुष तथा स्त्री के युग्मकों का संलयन (निषेचन) जिसके कारण युग्मनज (जाइगोट) का निर्माण होता हैं।
shaalaa.com
मानव जनन का परिचय
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?