मराठी
महाराष्ट्र राज्य शिक्षण मंडळएस.एस.सी (हिंदी माध्यम) इयत्ता १० वी

महुआ खड़ा बिछा श्वेत चादर किसे जोहता। किसकी व्यथा छा गई बन घटा नभ है घिरा। (1) उचित मिलान कीजिए: ‘अ’(i) महुआ (ii) साँझ (iii) संदेशा (iii) व्यथा ‘आ’ आम पवन श्वेत चादर तारा घटा - Hindi [हिंदी]

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

निम्नलिखित पठित पद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए:

महुआ खड़ा
बिछा श्वेत चादर
किसे जोहता।

किसकी व्यथा
छा गई बन घटा
नभ है घिरा।

साँझ का तारा
किसे खोजने आया
आम निशा में।

कौन संदेशा
ले पवन आया है
सुनने तो दो।

(1) उचित मिलान कीजिए: (2)

‘अ’ ‘आ’
(i) महुआ आम
(ii) साँझ पवन
(iii) संदेशा श्वेत चादर
(iii) व्यथा तारा
  घटा

(2) (i) निम्नलिखित शब्दों के लिंग पहचानकर लिखिए: (1)

  1. नभ - ______
  2. निशा - ______

(ii) निम्नलिखित शब्दों के वचन परिवर्तन कीजिए: (1)

  1. तारा - ______
  2. घटा - ______

(3) उपर्युक्त पद्यांश से किसी एक हाइकु का सरल अर्थ 25 से 30 शब्दों में लिखिए। (2)

थोडक्यात उत्तर

उत्तर

(1)

‘अ’ उत्तर
(i) महुआ श्वेत चादर
(ii) साँझ तारा
(iii) संदेशा पवन
(iii) व्यथा घटा

(2) (i)

  1. नभ - पुल्लिंग
  2. निशा - स्त्रीलिंग

(ii)

  1. तारा - तारे
  2. घटा - घटाऍं

(3) जब ग्रीष्म ऋतु का मौसम बीत जाने पर आसमान में बादल आ जाते हैं। उसी प्रकार कवी जब गाँव नहीं पहुँचता तो बेसबरी से इंतजार करता गाँव दुःखी हो जाता है। उदास हो जाता है। वह दुःख आसमान में काली घटा की तरह घिर जाती है।

shaalaa.com
मेरी स्‍मृति
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
2022-2023 (March) Official

संबंधित प्रश्‍न

पहचान कर लिखिए :

महकने वाला


पहचान कर लिखिए :

शहनाई बजाने वाले


पहचानकर लिखिए :

खोजने आने वाले


पहचानकर लिखिए :

प्रतीक्षा करने वाली


पहचानकर लिखिए :

संदेश लाने वाला


जोड़ियाँ मिलाइए :

१. गाँव की दोपहर झींगुर
२. मेहँदी की गंध व्यथा
३. शहनाई छाँव
४. छाई घटा याद

कविता (मेरी स्‍मृति) में ‘कोयल’ तथा ‘साँझ’ के संदर्भ में आया वर्णन लिखिए।


मेरी स्‍मृति इस कविता में नीचे दिए गए पंक्तियों का भावार्थ लिखिए :

'महुआ खड़ा ------ नभ है घिरा |' 


निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर "मेरी स्मृति" कविता का पद्य विश्लेषण कीजिए:

  1. रचनाकार का नाम
  2. रचना का प्रकार
  3. पसंदीदा पंक्ति
  4. पसंद होने का कारण
  5. रचना से प्राप्त संदेश/प्रेरणा 

निम्नलिखित मुदूदों के आधार पर पद्यविश्लेघषण कीजिए :

'मेरी स्मृति' अथवा 'चिंता' मुद्दे:

  1. रचनाकार का नाम
  2. रचना की विधा
  3. पसंद की पंक्तियाँ
  4. पंक्तियाँ पसंद होने के कारण
  5. रचना से प्राप्त संदेश/प्रेरणा।

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×