Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मीरा ने ‘सहज मिले अविनासी’ क्यों कहा है?
उत्तर
मीरा का कहना है कि कृष्ण अनश्वर हैं। उन्हें पाने के लिए सच्चे मन से सहज भक्ति करनी पड़ती है। इस भक्ति से प्रभु प्रसन्न होकर भक्त को मिल जाते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मीरा कृष्ण की उपासना किस रूप में करती हैं? वह रूप कैसा है?
भाव व शिल्प सौंदर्य स्पष्ट कीजिए –
"अंसुवन जल सींचि-सचि, प्रेम-बेलि बोयी
अब त बेलि फैलि गई, आणंद-फल होयी"
भाव व शिल्प सौंदर्य स्पष्ट कीजिए –
"दूध की मथनियाँ बड़े प्रेम से विलोयी
दधि मथि घृत काढ़ि लियो, डारि दयी छोयी"
लोग मीरा को बावरी क्यों कहते हैं?
"विस का प्याला राणा भेज्या, पीवत मीरां हाँसी" - इसमें क्या व्यंग्य छिपा है?
मीरा जगत को देखकर रोती क्यों हैं?
कल्पना करें, प्रेम प्राप्ति के लिए मीरा को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा होगा।
लोक-लाज खोने का अभिप्राय क्या है?
"लोग कहै, मीरां भइ बावरी, न्यात कहै कुल-नासी" - मीरा के बारे में लोग (समाज) और न्यात (कुटुंब) की ऐसी धारणाएँ क्यों हैं?