Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मिठाईवाला बोलनेवाली गुड़िया
• ऊपर 'वाला' का प्रयोग है। अब बताइए कि-
(क) 'वाला' से पहले आने वाले शब्द संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण आदि में से क्या हैं?
(ख) ऊपर लिखे वाक्यांशों में उनका क्या प्रयोग है?
उत्तर
(क) 'वाला' से पहले आनेवाले शब्द जैसे - मिठाई, बोलना ये संज्ञा हैं।
(ख) ये शब्द किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दादी माँ का व्यक्तित्व कैसा था?
दादी माँ ने यह क्यों कहा कि लड़के और ब्रह्मा को मंन एक-सा होता है?
ग्राहकों का व्यवहार कैसा होता है? कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
क्या आप इस बात से सहमत हैं कि गांधी जी द्वारा आश्रम संबंधी दृष्टिकोण व्यावहारिक था?
बिंबाणु (प्लेटलैट) कहाँ तैरते रहते हैं?
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
व ______
तुम्हें सर्दी-गरमी के मौसम में अपने घर के आसपास क्या-क्या दिखाई देता है?
तुम्हारे मन में भी अनेक सवाल उठे होंगे जिनके जवाब तुम्हें नहीं मिले। ऐसे ही कुछ सवालों की सूची बनाओ।
'अपने-अपने मौसम की अपनी-अपनी बातें होती हैं'-लेखक के इस कथन के अनुसार यह बताइए कि किस मौसम में कौन-कौन सी चीज़ें विशेष रूप से मिलती हैं?
नीचे दी गई पंक्तियों पर ध्यान दीजिए-
ज़रा-सी कठिनाई पड़ते अनमना-सा हो जाता है सन-से सफ़ेद |
- समानता का बोध कराने के लिए सा, सी, से का प्रयोग किया जाता है। ऐसे पाँच और शब्द लिखिए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए।
बहुविकल्पी प्रश्न
आसमान में गड़गड़ाती बिजली किस पर आ गिरी थी?
बहुविकल्पी प्रश्न
माधवदास चिड़िया को किसका प्रलोभन दे रहे थे।
बहुविकल्पी प्रश्न
यासुकी-चान का घर इनमें से कहाँ था?
बहुविकल्पी प्रश्न
इस कहानी के लेखक का नाम बताएँ
कहानी में अप्पू ने बार-बार जॉर्ज को याद किया है? इसका क्या कारण था?
खानपान में बदलाव के कौन से फ़ायदे हैं? फिर लेखक इस बदलाव को लेकर चिंतित क्यों है?
साक्षात्कार पढ़कर आपके मन में धनराज पिल्लै की कैसी छवि उभरती है? वर्णन कीजिए।
बहुविकल्पी प्रश्न
मोर के दोनों बच्चों को चिड़ीमार कहाँ से पकड़कर लाया था?
सन् 1857 के क्रांतिकारियों से संबंधित गीत विभिन्न भाषाओं और बोलियों में गाए जाते हैं। ऐसे कुछ गीतों को संकलित कीजिए।
बहुविकल्पी प्रश्न
11 मई 1857 को भारतीय सैनिकों ने किस पर कब्जा कर लिया?