मराठी

इन शब्दों के समान अर्थ वाले कुछ शब्दों को लिखो धरती ________________________ - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

इन शब्दों के समान अर्थ वाले कुछ शब्दों को लिखो

धरती ________________________

चिड़िया ________________________

हवा ______________________________

पेड़ ______________________________

दुनिया ______________________________

टीपा लिहा

उत्तर

धरती – पृथ्वी, ज़मीन।

चिड़िया – पक्षी, पंछी, खग।

हवा - वायु, समीर, पवन।

पेड़ – वृक्ष, तरु, विटप।

दुनिया – संसार, विश्व।

shaalaa.com
पद्य (Poetry) (Class 7)
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 5: थोड़ी धरती पाऊँ - अभ्यास [पृष्ठ २७]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Hindi - Durva Part 2 Class 7
पाठ 5 थोड़ी धरती पाऊँ
अभ्यास | Q 7. | पृष्ठ २७

संबंधित प्रश्‍न

बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

पहली कठपुतली ने दूसरी कठपुतली से क्या कहा?


बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

कठपुतलियों को किनसे परेशानी थी?


कवि के कंठ से निकले गीत का क्या प्रभाव पड़ेगा?


कवि के अनुसार जीवन का रहस्य क्या है?


अपने आस-पास पता करके ऐसे किसी व्यक्ति से बात करो जिसने कोई पेड़ या पौधा लगाया है। उससे पूछकर निम्नलिखित जानकारी प्राप्त करो-

  • पेड़/पौधे का नाम
  • कब लगाया था?
  • देखभाल की या नहीं?
  • क्या वह पेड़/पौधा अब भी मौजूद है?

इस पंक्ति से बारिश के बारे में क्या पता चलता है?

नमूना → सूरज की माँ ने उसको बुला लिया।
  ऐसा लगता है कि आसमान में सूरज नज़र नहीं आ रहा होगा।

काका किसी को ज़ोर-ज़ोर से डाँट रहे हैं।


कविता में आया है कि सूरज की माँ ने उसे घर के भीतर बुला लिया। पता करो कि क्या सूरज की भी माँ होती होगी?


भाव स्पष्ट कीजिए-

या तो क्षितिज मिलन बन जाता/या तनती साँसों की डोरी।


पहली कठपुतली ने स्वयं कहा कि-'ये धागे/क्यों हैं मेरे पीछे-आगे?/इन्हें तोड़ दो;/मुझे मेरे पाँवों पर छोड़ दो।'-तो फिर वह चिंतित क्यों हुई कि-'ये कैसी इच्छा/मेरे मन में जगी?' नीचे दिए वाक्यों की सहायता से अपने विचार व्यक्त कीजिए-

•उसे दूसरी कठपुतलियों की ज़िम्मेदारी महसूस होने लगी।

•उसे शीघ्र स्वतंत्र होने की चिंता होने लगी।

•वह स्वतंत्रता की इच्छा को साकार करने और स्वतंत्रता को हमेशा बनाए रखने के उपाय सोचने लगी।

•वह डर गई, क्योंकि उसकी उम्र कम थी।


शाम के बदले यदि आपको एक कविता सुबह के बारे में लिखनी हो तो किन-किन चीजों की मदद लेकर अपनी कल्पना को व्यक्त करेंगे? नीचे दी गई कविता की पंक्तियों के आधार पर सोचिए
पेड़ों के झुनझुने
बजने लगे;
लुढ़कती आ रही है।
सूरज की लाल गेंद।
उठ मेरी बेटी, सुबह हो गई।


अंधकार दूर सिमटा कैसा लग रहा है?


जीवन में मित्रों की अधिकता कब होती है?


वृक्ष और सरोवर किस प्रकार दूसरों की भलाई करते हैं?


नीचे दी गई कबीर की पंक्तियों में तिनका शब्द का प्रयोग एक से अधिक बार किया गया है। इनके अलग-अलग अर्थों की जानकारी प्राप्त करें।
उठा बबूला प्रेम का, तिनका उड़ा अकास।
तिनका-तिनका हो गया, तिनका तिनके पास॥


बहुविकल्पी प्रश्न
तिनका कहाँ से उड़कर आया था?


कविता के मूलभाव को ध्यान में रखते हुए बताइए कि इसका शीर्षक ‘विप्लव-गायन’ क्यों रखा गया होगा?


पढ़े हुए पद के आधार पर ब्रज की भोर का वर्णन कीजिए।


गोपियाँ दही क्यों बिलो रही थीं।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×