Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नहीं किसी की सुनते कुछ भी
ढोलक-ढोल बजाते बादल
बादल ढोल कैसे बजाते होंगे?
उत्तर
बादल आपस में टकराकर गर्जना करते हैं। उनकी यह गर्जना सुनकर ऐसा लगता है जैसे वे ढोल बजा रहे हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
तूफ़ान क्या होता है? बादलों को तूफ़ानी क्यों कहा गया है?
साल के किन-किन महीनों में ज़्यादा बादल छाते हैं?
कविता में 'काले' बादलों की बात की गई है। क्या बादल सचमुच काले होते हैं?
तरह-तरह के बादलों के चित्र बनाओ।
काले-काले डरावने | गुब्बारे-से गालों वाले |
हल्के-फुल्के सुहाने | |
कविता में बादल को ‘भोला’ कहा गया है। इसके अलावा बादलों के लिए और कौन-कौन से शब्दों का इस्तेमाल किया गया है? नीचे लिखा अधूरा शब्द को पूरा करो।
म______
कविता में बादल को ‘भोला’ कहा गया है। इसके अलावा बादलों के लिए और कौन-कौन से शब्दों का इस्तेमाल किया गया है? नीचे लिखा अधूरा शब्द को पूरा करो।
ज़ि______
कविता में बादल को ‘भोला’ कहा गया है। इसके अलावा बादलों के लिए और कौन-कौन से शब्दों का इस्तेमाल किया गया है? नीचे लिखा अधूरा शब्द को पूरा करो।
शै______
कविता में बादल को ‘भोला’ कहा गया है। इसके अलावा बादलों के लिए और कौन-कौन से शब्दों का इस्तेमाल किया गया है? नीचे लिखा अधूरा शब्द को पूरा करो।
तू______
कुछ अपने थैलों से चुपके
झर-झर-झर बरसाते पानी
पानी के बरसने की आवाज़ है झर-झर-झर!
पानी बरसने की कुछ और आवाजें लिखो।
____________ | ____________ |
____________ | ____________ |
बादलों की तरह पेड़ भी अलग-अलग आकार के होते हैं। कोई बरगद-सा फैला हुआ और कोई नारियल के पेड़ जैसा ऊँचा और सीधा।
अपने आसपास अलग-अलग तरह के पेड़ देखो। तुम्हें उनमें कौन-कौन से आकार दिखाई देते हैं? सब मिलकर पेड़ों पर एक कविता भी तैयार करो।