Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे दी गई कृति करने पर कौन-से बदलाव दिखाई देंगे यह लिखकर उनका कारण स्पष्ट कीजिए।
विद्युत अपघटनी घट में तनु H2SO4 लेकर उसमें से विद्युत प्रवाह प्रवाहित होने दिया।
टीपा लिहा
उत्तर
तनु H2SO4 में H+ और `"SO"_4^{2-}` आयन, वियोजन के कारण उत्पन्न होते हैं। इन आयनों के माध्यम से विद्युत धारा का पारगमन होता है। इस प्रक्रिया के दौरान H2 गैस ऋणाग्र पर उत्पन्न होता है, और O2 गैस धनाग्र पर उत्पन्न होता है।
shaalaa.com
विद्युत अपघटन
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?