Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे दिया गया मुहावरा का इस्तेमाल तुम कब-कब कर सकते हो? आपस में चर्चा करो। अब इसका वाक्य में इस्तेमाल करो।
नाक-भौंह सिकोड़ना
उत्तर
नाक-भौंह सिकोड़ना - कहीं भी बाहर जाने के नाम पर वह नाक-भौं सिकोड़ने लगता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
अगर तुम ख्वाजा सरा की जगह पर होते तो बीरबल को हराने के लिए कौन-से सवाल पूछते?
ख्वाजा सरा का बस चलता तो वे बीरबल को हिंदुस्तान से निकाल देते। अगर तुम्हारा बस चले तो तुम कौन-कौन सी इच्छाएँ पूरी करना चाहोगे?
नीचे लिखे वाक्य पढ़ो-
- मैं बस में बैठकर स्कूल जाती हूँ।
- ख्वाजा सरा का बस चलता तो वे बीरबल को निकाल देते।
- बस! अब रुक जाओ।
- बस दो दिन की तो बात है। मैं आ जाऊँगी।
ऊपर लिखे वाक्यों में बस शब्द के अर्थ अलग-अलग हैं।
अब इसी तरह चल शब्द से वाक्य बनाओ।
(संकेत - चल, चल-चल, चला, चलें, चलना, चलती, चलो)
एक दिन अकबर ने बीरबल से पूछा, “बीरबल, दुनिया में सबसे अधिक शक्तिशाली कौन है?”
बीरबल ने क्या कहा होगा? कहानी आगे बढ़ाओ।
नीचे लिखे शब्द की जगह और कौन-सा शब्द इस्तेमाल हो सकता है? खाली जगह में लिखो।
बुद्धिमान - ______
नीचे लिखे शब्द की जगह और कौन-सा शब्द इस्तेमाल हो सकता है? खाली जगह में लिखो।
अभिमान - ______
नीचे लिखे शब्द की जगह और कौन-सा शब्द इस्तेमाल हो सकता है? खाली जगह में लिखो।
संसार - ______
नीचे लिखे शब्द की जगह और कौन-सा शब्द इस्तेमाल हो सकता है? खाली जगह में लिखो।
विश्वास - ______
नीचे लिखे शब्द की जगह और कौन-सा शब्द इस्तेमाल हो सकता है? खाली जगह में लिखो।
कोशिश - ______
नीचे दिया गया मुहावरा का इस्तेमाल तुम कब-कब कर सकते हो? आपस में चर्चा करो। अब इसका वाक्य में इस्तेमाल करो।
कलई खुलना