Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे दिये गए एक चिड़ियाघर के मानचित्र का अध्ययन कीजिए और उसके आगे दिये प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
- चिड़ियाघर में शेरों की स्थितियाँ बताइए।
- (D, f) और (C, d) चिड़ियाघर में किन पशुओं की स्थितियों को निरूपित करते हैं।
- प्रसाधन कहाँ स्थित है?
- कैंटीन की स्थिति बताइए।
नकाशा
उत्तर
a. शेर सड़क Y से A इकाई की दूरी पर और सड़क X से f इकाई की दूरी पर हैं।
∴ शेरों का स्थान बिंदु (Af) द्वारा दर्शाया गया है
b. मानचित्र को ध्यानपूर्वक देखने पर हम देखते हैं कि (D, f) बन्दरों के स्थान को दर्शाता है तथा (C, d) हाथियों के स्थान को दर्शाता है।
c. शौचालय सड़क Y पर मूल बिंदु से e इकाई की दूरी पर स्थित हैं। इसलिए, शौचालयों का स्थान (0, e) है।
d. कैंटीन सड़क Y से C इकाई की दूरी पर और सड़क X से c इकाई की दूरी पर स्थित है। इसलिए, कैंटीन का स्थान (C, c) है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?