Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे लिखे शब्द में सही जगह पर ंं या ँ लगाओ।
फूक
उत्तर
फूक - फेंक
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
इस कहानी को पढ़कर तुम्हें बापू के बारे में कई बातें पता चली होंगी। उनमें से कोई तीन बातें यहाँ लिखो।
इनमें कौन-कौन से ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है?
गाँधीजी ने धनी से कहा, “क्या तुम आश्रम में ही रहकर मेरे लिए बिन्नी की देखभाल करोगे?”
धनी ने गाँधीजी की बात मान ली।
जब गाँधीजी दांडी यात्रा से लौटे होंगे, तब आश्रम में क्या-क्या हुआ होगा? आगे की कहानी सोचकर लिखो।
गांधीजी ने कहा, “जब मैं वापस आऊँगा तो मुझे खूब सारा दूध पीना पड़ेगा, जिससे कि मेरी ताकत लौट आए।”
बताओ, खूब सारी ताकत और अच्छी सेहत के लिए तुम क्या-क्या खाओगे-पिओगे?
चटपटी अंकुरित दाल | मीठा दूध |
गर्म समोसे | रसीला आम |
करारे गोलगप्पे | गर्मागर्म साग |
कुरकुरी मक्का की रोटी | ठंडी आइसक्रीम |
खुशबूदार दाल | रंग-बिरंगी टॉफी |
मसालेदार अचार | ठंडा शरबत |
अभी तुमने जिन खाने-पीने की चीज़ों के नाम पढ़े, उनकी विशेषता बता रहे हैं ये शब्द-
नीचे लिखे चीज़ की विशेषता बताने वाले शब्द सोचकर लिखो-
______ हलवा
अभी तुमने जिन खाने-पीने की चीज़ों के नाम पढ़े, उनकी विशेषता बता रहे हैं ये शब्द-
नीचे लिखे चीज़ की विशेषता बताने वाले शब्द सोचकर लिखो-
______ पेड़
अभी तुमने जिन खाने-पीने की चीज़ों के नाम पढ़े, उनकी विशेषता बता रहे हैं ये शब्द-
नीचे लिखे चीज़ की विशेषता बताने वाले शब्द सोचकर लिखो-
______ नमक
नीचे लिखे शब्द में सही जगह पर ंं या ँ लगाओ।
धुआ
नीचे लिखे शब्द में सही जगह पर ंं या ँ लगाओ।
कुआ
नीचे लिखे शब्द में सही जगह पर ंं या ँ लगाओ।
गाव