Advertisements
Advertisements
प्रश्न
नीचे लिखे समय को घड़ी में दिखाओ -
![]() |
7:35 |
उत्तर
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या तुम्हें आसमान को देखना अच्छा लगता है? यदि हाँ, तो तुम्हें इसमें बहुत मज़ा आएगा -
तुम्हारे यहाँ सूरज किस समय निकलता है?
घंटे और मिनट की सुई कहाँ होगी बनाओ -
7 बजकर 10 मिनट पर
नीचे लिखे कार्य को पूरा होने में कितना समय लगेगा ? पहले अंदाज़ा लगाओ, अपने अंदाज़े को फिर घर पर जाँचो।
एक बाल्टी पानी भरने में
तुम एक मिनट में कितनी बार यह कर सकते हो -
(क) चुटकी बजाना- ______
(ख) रस्सी कूदना- ______
(ग) ऊपर-नीचे कूदना- ______
(घ) ______ - ______
कुछ और ऐसे मज़ेदार खेल सोचो और खाली जगह में भरो।
एक बार फिर घड़ी देखो और पता करो -
क्या घंटे की सुई भी घूमती है ? उसे एक संख्या से दूसरी संख्या पर पहुँचने में कितना समय लगेगा?
घर में रात का खाना बनने में कितना समय लगता है ?
एक फुटबॉल मैच कितने समय का होता है ?
नीचे लिखी तिथियों को अंकों में लिखो।
1 जून 2006 | |
30 मई 2006 | |
10 अगस्त 2007 |
समाप्ति कि तिथि यह बताती है कि किस तिथि के बाद दवाई लेना हानिकारक हो सकता है।
क्या तुम सोच सकते हो कि उनकी गाड़ी क्यों छूटी ?