Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्न वाक्य में अधोरेखांकित शब्द समूह के लिए दिए गए मुहावरों में से उचित मुहावरे का चयनकर वाक्य फिर से लिखिए :
रात में अचानक किसी ने दरवाजा खटखटाया तो माँ बहुत घबरा गई।
वाक्य = ______
पर्याय
राह तकना
झेंप जाना
दंग रह जाना
दिल धड़कना
टकटकी बाँधकर देखना
उड़ जाना
पसीना-पसीना हो जाना
उत्तर
रात में अचानक किसी ने दरवाजा खटखटाया तो माँ पसीना-पसीना हो गई।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर उनका अर्थपूर्ण वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
कलेजे में हूक उठना
निम्न शब्दों से बने दो मुहावरों के अर्थ लिखकर उनका स्वतंत्र वाक्यों में प्रयोग कीजिए :
मुँह
१. अर्थ : ______
वाक्य : ______
२. अर्थ : ______
वाक्य : ______
अधोरेखांकित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन करके वाक्य फिर से लिखिए:
बचपन के गीत सुनकर मेरी यादें ताजा हो गईं।
मुहावरें का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए:
मुहावरा - डेरा लगाना
अर्थ - ______
वाक्य - ______
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए-
बीड़ा उठाना
अधोरेखांकित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन करके वाक्य फिर से लिखिए-
वह बहुत अनमने ढंग से कार्य करता हैं।
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए-
आँख का तारा
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ लिखकर उचित वाक्य में प्रयोग कीजिए:
वाह-वाह करना।
रेखांकित अंश के लिए कौन-सा मुहावरा प्रयुक्त करना उचित रहेगा?
'तू मित्र है या शत्रु? जहाँ भी जाता हूँ, वहीं मेरे सामने बाधा उत्पन्न कर देता है।'
रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए -
“शिकारी की एक ही गोली ने आदमखोर शोर का ______ दिया।"