Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्न कथन कारण सहित स्पष्ट कीजिए।
'NCERT' की स्थापना की गई।
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
- 1 सितंबर 1961 को दिल्ली में नैशनल काउंसिल ऑफ एज्यूकेशनल रिसर्चएंड ट्रेनिंग संस्थान की स्थापना की गई।
- केंद्र सरकार को विद्यालयीन शिक्षा के विषय में, सर्वांगीण नीतियों के संदर्भ में और शैक्षिक योजनाओं के कार्यान्वयन में सहयोग देना इस संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है।
- शिक्षा से संबंधित अनुसंधान/ शोधकार्य, विकास, प्रशिक्षण, विस्तार,शैक्षिक कार्यक्रम, शालेय पाठ्यक्रम और पाद्यपुस्तकों की पुर्रचना आदि का उत्तरदायित्व NCERT को सौंपा गया है।
- इस संस्थान ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहयोग से शालेय पाठ्यक्रम एवं पाठ्यपुस्तकों के निर्माण में केंद्रीय भूमिका निभाई।
- प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षाके संदर्भ में NCERT ने राज्य सरकार को सहयोग और मार्गदर्शन दिया है।
- शिक्षकों के लिए मार्गदर्शिकाएँ, कार्यपुस्तिकाएँ, अध्यापन पुस्तिकाएँ बनाना, अध्ययन-अध्यापन तकनीकी का विकास करना, राष्ट्रीय स्तर पर प्रज्ञाशोध परीक्षाओं का आयोजन करना जैसे उपक्रम चलाए।
shaalaa.com
नैशनल काउंसिल ऑफ एज्यूकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT)
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?