Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्न कथन को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उसको संतुलित कीजिए।
नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाता है।
उत्तर
\[\ce{H2_{(g)} + N2_{(g)} -> NH3_{(g)}}\]
संतुलित समीकरण:
\[\ce{3H2_{(g)} + N2_{(g)} -> 2NH3_{(g)}}\]
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता है?
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:
\[\ce{{सोडियम} + {जल} -> {सोडियम हाइड्रॉक्साइड} + {हाइड्रोजन}}\]
निम्न अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
\[\ce{{बेरियम क्लोराइड} + {पोटैशियम सल्फ़ेट} -> {बेरियम सल्फ़ेट} + {पोटैशियम क्लोराइड}}\]
सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में सिल्वर क्लोराइड के उद्भासन पर वह स्लेटी क्यों हो जाता है?
- सिल्वर क्लोराइड के अपघटन पर सिल्वर बनने से
- सिल्वर क्लोराइड के ऊर्ध्वपातन से
- सिल्वर क्लोराइड के क्लोरीन गैस में विघटन से
- सिल्वर क्लोराइड के ऑक्सीकरण से
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में x तथा y के रूप में दिए गए अवयवों/चरों को बताइए -
`"CaCO"_2(s)overset(x)(->) "CaO"("s") + "CO"_2("g")`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपयाचक को पहचानिए।
`"H"_2"O" + "F"_2 -> "HF" + "HOF"`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"Pb"_3"O"_4 + 8"HCl" -> 3"PbCl"_2 + "Cl"_2 + 4"H"_2"O"`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"V"_2"O"_5 + 5"Ca" -> 2"V" + 5"CaO"`
निम्नलिखित में से कौन-से भौतिक तथा कौन-से रासायनिक परिवर्तन है?
दूध का दही बनना
पहले सहसंबंध को विचार में रखकर दूसरा सहसंबंध पूर्ण कीजिये:
CuI2 : भूरा : : AgCl : ______