Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्न वाक्य सही हैं या गलत, व्याख्या सहित बताएँ –
बंध्यता को जीवनक्षम संतति न पैदा कर पाने की अयोग्यता के रूप में परिभाषित किया गया है और यह सदैव स्त्री की असामान्यताओं/दोषों के कारण होती है।
पर्याय
सही
गलत
MCQ
चूक किंवा बरोबर
उत्तर
यह कथन गलत है।
व्याख्या:
बंध्यता को दंपति द्वारा जीवनक्षम संतति पैदा करने में असमर्थता के रूप में परिभाषित किया जाता है। यह पुरुष या स्त्री या दोनों में असामान्यताओं/दोषों के कारण होता है।
shaalaa.com
बंध्यता
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?