Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित असत्य कथनों को कविता के आधार पर सही करके लिखिए –
अब यह आत्मा बलवान और सक्षम हो गई है और छटपटाती छाती को वर्तमान में सताती है।
उत्तर
अब यह आत्मा कमजोर और अक्षम हो गई है और छटपटात छाती को भवितव्यता डराती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नौकरीपेशा अभिभावकों के बच्चों के पालन की समस्या पर प्रकाश डालिए।
जानकारी दीजिए:
त्रिवेणी काव्य प्रकार की विशेषताएँ:
(१) ____________
(२) ____________
जानकारी दीजिए:
त्रिपुरारि जी की अन्य रचनाएँ - __________________
संकल्पना स्पष्ट कीजिए -
नये स्वर्ग का प्रथम चरण
लिखिए:
स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ समझते हुए प्रस्तुत गीत का रसास्वादन कीजिए।
जानकारी दीजिए :
गिरिजाकुमार माथुर जी केकाव्यसंग्रह -
जानकारी दीजिए :
‘तार सप्तक’ केदो कवियों के नाम -
'अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है’, इस उक्ति पर अपने विचार स्पष्ट कीजिए।
‘प्रेम और स्नेह मनुष्य जीवन का आधार है’, इस संदर्भ में अपना मत लिखिए।
निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए -
उसेतो मछुवे पर दया करना चाहिए था।
निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए -
मल्लिका ने देखी तो आँखे फटी रह गया।
निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए -
यहाँतक पहुँचते-पहुँचतेमार्च पर भारा अप्रैल लग जायेगी।
लिखिए :
यशोदा अपने पुत्र को शांत करते हुए कहती है -
लिखिए :
निम्नलिखित शब्दों से संबंधित पद में समाहित एक-एक पंक्ति लिखिए -
(१) फल : __________________
(२) व्यंजन : __________________
(३) पान : __________________
जानकारी दीजिए :
संत सूरदास की रचनाओं के प्रमुख विषय - ________________________
सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए :
घटनाक्रम के अनुसार लिखिए -
- मीठे पानी का सोता है।
- ममता के बादल कीं मँड़राती कोमलता-भीतर पिराती है।
- सभी वह तुम्हारे ही कारण के कार्यों का घेरा है, कार्यों का वैभव है।
- जितना भी उँड़ेलता हूँ, भर-भर फिर आता है।
निम्नलिखित असत्य कथनों को कविता के आधार पर सही करके लिखिए –
जो कुछ निद्रित अपलक है, वह तुम्हारा असंवेदन है।
जो कुछ भी मेरा है वह तुम्हें प्यारा है, इस पंक्ति से कवि का मंतव्य स्पष्ट कीजिए।
जाने क्या रिश्ता है, जाने क्या नाता है, जितना भी उँडेलताहूँ, भर-भर फिर आता है,' इन पंक्तियों का आशय स्पष्ट कीजिए।
जानकारी दीजिए :
मुक्तिबोध जी की कविताओं की विशेषताएँ।
उत्तर लिखिए :
प्रथम स्वागत करते हुए दिलाया विश्वास ____________
उत्तर लिखिए:
‘मारीच’ से बना शब्द ____________
लिखिए:
गजलकार के अनुसार दोस्ती का अर्थ
लिखिए:
कवि ने इनसे सावधान किया है
लिखिए:
प्रकृति से संबंधित शब्द तथा उनके लिए कविता में आए संदर्भ
शब्द |
संदर्भ |