Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से किसमें विषमांगी उत्प्रेरण हो रहा है?
(क) \[\ce{2SO2(g) + O2 (g) ->[NO (g)] 2SO3 (g)}\]
(ख) \[\ce{2SO2 (g) ->[Pt (s)] 2SO3 (g)}\]
(ग) \[\ce{N2 (g) + 3H2 (g) ->[Fe(s)] 2NH3 (g)}\]
(घ) \[\ce{CH3COOCH3 (1) + H2O (l) ->[HCl (l)] CH3COOH (aq) + CH3OH (aq)}\]
पर्याय
(ख), (ग)
(ख), (ग), (घ)
(क), (ख), (ग)
(घ)
उत्तर
(ख), (ग)
स्पष्टीकरण -
अभिक्रिया \[\ce{2SO2 (g) ->[Pt (s)] 2SO3 (g)}\] और अभिक्रिया \[\ce{N2 (g) + 3H2 (g) ->[Fe(s)] 2NH3 (g)}\] में, उत्प्रेरक ठोस अवस्था में होते हैं, और अभिकारक और उत्पाद गैस होते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
अपने क्रिस्टलीय रूपों की तुलना में चूर्णित पदार्थ अधिक प्रभावी अधिशोषक क्यों होते हैं?
किसी ठोस पर गैस के अधिशोषण को प्रभावित करने वाले कारक कौन-से हैं?
ठोसों द्वारा गैसों के अधिशोषण पर दाब एवं ताप के प्रभाव की विवेचना कीजिए।
गैस के भौतिक अधिशोषण की मात्रा ______ बढ़ती है।
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिशोषण की परिघटना पर लागू नहीं होता?
भौतिक अधिशोषण में अधिशोषक किसी एक गैस के लिए विशिष्टता प्रदर्शित नहीं करता, क्योंकि ______।
निम्नलिखित चित्रों को आधुनिक अधिशोषण सिद्धांत के अनुसार, उत्प्रेरण की क्रियाविधि में सम्मिलित चरणों के सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
(a)
(b)
(c)
(d)
(e)
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रक्रम सॉल कणों पर विद्युत् आवेश की उपस्थिति के लिए उत्तरदायी नहीं है?
आसानी से द्रवित हो जाने वाली गैसों की तुलना में H2 गैस सक्रियित चारकोल पर बहुत कम सीमा तक अधिशोषित होती है, जिसका कारण है-
- अति प्रबल वान्डरवाल्स अन्योन्यक्रिया
- अति दुर्बल वान्डरवाल्स बल
- अति निम्न क्रांतिक ताप
- अति उच्च क्रांतिक ताप
कोयले की खानों में उपयोग किए जाने वाले गैस मास्क में सक्रियित चारकोल की क्या भूमिका होती है?