Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए:
गांधी चौक, सांगली रो अरुण/अरुणा तिवारी व्यवस्थापक, वसुधा औषधि भंडार, अप्पा बळवंत चौक, पुणे को वी. पी. पी. द्वारा घरेलू औषधियाँ मँगवाते हुए पत्र लिखता/लिखती है।
लेखन कौशल्य
उत्तर
व्यवस्थापक,
वसुधा औषधि भंडार,
अप्पा बळवंत चौक, पुणे
दिनांक: 05 जनवरी 2024
विषय: वी. पी. पी. द्वारा घरेलू औषधियाँ मँगाने हेतु अनुरोध
मान्यवर,
सादर प्रणाम।
मैं आपके प्रतिष्ठान से कुछ आवश्यक घरेलू औषधियाँ मँगवाना चाहती हूँ। कृपया निम्नलिखित औषधियाँ वी. पी. पी. (मनी ऑर्डर भुगतान पर) द्वारा मेरे पते पर भेजने की कृपा करें:
माँगी जाने वाली औषधियों की सूची:
- आयुर्वेदिक काढ़ा पाउडर – 2 पैक
- हर्बल चूर्ण (पाचन हेतु) – 3 पैक
- सर्दी-खांसी की औषधि – 2 बोतल
- विटामिन सप्लीमेंट्स – 1 पैक
कृपया इन औषधियों की कुल लागत एवं डाक व्यय सहित बिल संलग्न करें। भुगतान डाकिया को डिलीवरी के समय कर दिया जाएगा।
आपके शीघ्र उत्तर की प्रतीक्षा रहेगी।
धन्यवाद।
सादर,
अरुणा तिवारी
गांधी चौक, सांगली रोड।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?